ETV Bharat / state

JP Nadda Rajasthan Visit : जेपी नड्डा आज कोटा और अजमेर संभाग के पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक, जानें पूरा कार्यक्रम

Rajasthan Assembly Elections 2023, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान नड्डा कोटा और अजमेर संभाग के पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर उनसे सीटवार सियासी समीकरणों के बारे में जानेंगे.

JP Nadda Rajasthan Visit
JP Nadda Rajasthan Visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 12:21 PM IST

किशनगढ़ शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी

अजमेर. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को मार्बल सिटी किशनगढ़ के मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में संभाग के सभी जिलों के प्रमुख भाजपाई पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे. दरअसल, आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के दौरे आ रहे हैं. इस बीच अपने अजमेर प्रवास के दौरान वो पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करेंगे. वहीं, शहर भाजपा की ओर से नड्डा के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. नड्डा के आगमन पर हेलीपैड से लेकर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय व बीच मार्ग में उनका स्वागत किया जाएगा. ऐसे में निर्धारित स्थानों पर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उमड़ चुके हैं.

शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार शाम को अजमेर जिले के किशनगढ़ आ रहे हैं. यहां नड्डा संभाग के भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और अजमेर के प्रमुख पदाधिकारियों मसलन अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, विधायक और सांसद से मुलाकात करेंगे और उनसे संवाद कर सीटवार समीकरणों के बारे में जानेंगे. नड्डा के आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रदेश प्रभारी, संभाग प्रभारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि नड्डा के किशनगढ़ आगमन को लेकर संभाग के भाजपाई कार्यकर्ता खासा उत्साहित है. यही वजह है कि हेलीपैड से लेकर किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन कार्यालय तक को सजाया गया है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Elections 2023 : दो बड़े राजपूत चेहरों ने थामा भाजपा का दामन, यहां जानिये क्या है इसके राजनीतिक मायने

जानें जेपी नड्डा का कार्यक्रम : जेपी नड्डा के कोटा और अजमेर कार्यक्रम को जारी किया गया है. नड्डा 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से कोटा के लिए रवाना होंगे, जहां वो 11 बजे पहुंचेंगे. वहां से डेढ़ किलोमीटर सड़क मार्ग का सफर कर होटल लोटस पहुंचेंगे. यहां 11 बजकर 15 मिनट बजे से 1 बजकर 10 मिनट तक कोटा शहर और देहात के अलावा बूंदी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 1 बजकर 40 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक बारां और झालावाड़ के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे फीडबैक लेंगे. वहीं, 3 बजकर 45 मिनट पर बैठक स्थल से रवाना होकर कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां हेलीकॉप्टर से किशनगढ़ के लिए रवाना होंगे.

इसके बाद शाम 4 बजकर 50 मिनट पर वो किशनगढ़ हेलीपैड पहुंचेंगे. वहां से कार में बैठकर करीब 5 बजकर 5 मिनट पर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पहुंचेंगे. यहां 5 बजकर 10 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट तक नागौर शहर, देहात और टोंक के पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे. वहीं, 7 बजकर 50 मिनट से 9 बजकर 50 मिनट पर अजमेर शहर, देहात और भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होनी है और फिर किशनगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

किशनगढ़ शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी

अजमेर. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को मार्बल सिटी किशनगढ़ के मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में संभाग के सभी जिलों के प्रमुख भाजपाई पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे. दरअसल, आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के दौरे आ रहे हैं. इस बीच अपने अजमेर प्रवास के दौरान वो पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करेंगे. वहीं, शहर भाजपा की ओर से नड्डा के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. नड्डा के आगमन पर हेलीपैड से लेकर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय व बीच मार्ग में उनका स्वागत किया जाएगा. ऐसे में निर्धारित स्थानों पर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उमड़ चुके हैं.

शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार शाम को अजमेर जिले के किशनगढ़ आ रहे हैं. यहां नड्डा संभाग के भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और अजमेर के प्रमुख पदाधिकारियों मसलन अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, विधायक और सांसद से मुलाकात करेंगे और उनसे संवाद कर सीटवार समीकरणों के बारे में जानेंगे. नड्डा के आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रदेश प्रभारी, संभाग प्रभारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि नड्डा के किशनगढ़ आगमन को लेकर संभाग के भाजपाई कार्यकर्ता खासा उत्साहित है. यही वजह है कि हेलीपैड से लेकर किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन कार्यालय तक को सजाया गया है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Elections 2023 : दो बड़े राजपूत चेहरों ने थामा भाजपा का दामन, यहां जानिये क्या है इसके राजनीतिक मायने

जानें जेपी नड्डा का कार्यक्रम : जेपी नड्डा के कोटा और अजमेर कार्यक्रम को जारी किया गया है. नड्डा 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से कोटा के लिए रवाना होंगे, जहां वो 11 बजे पहुंचेंगे. वहां से डेढ़ किलोमीटर सड़क मार्ग का सफर कर होटल लोटस पहुंचेंगे. यहां 11 बजकर 15 मिनट बजे से 1 बजकर 10 मिनट तक कोटा शहर और देहात के अलावा बूंदी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 1 बजकर 40 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक बारां और झालावाड़ के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे फीडबैक लेंगे. वहीं, 3 बजकर 45 मिनट पर बैठक स्थल से रवाना होकर कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां हेलीकॉप्टर से किशनगढ़ के लिए रवाना होंगे.

इसके बाद शाम 4 बजकर 50 मिनट पर वो किशनगढ़ हेलीपैड पहुंचेंगे. वहां से कार में बैठकर करीब 5 बजकर 5 मिनट पर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पहुंचेंगे. यहां 5 बजकर 10 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट तक नागौर शहर, देहात और टोंक के पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे. वहीं, 7 बजकर 50 मिनट से 9 बजकर 50 मिनट पर अजमेर शहर, देहात और भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होनी है और फिर किशनगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.