ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर श्रद्धालु अपने घर पर ही करें प्रार्थना: भैरव धाम उपासक - अजमरे में कोरना वायरस के मामले

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अजमेर के नसीराबाद में विख्यात राजगढ़ भैरव धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर परिसर और पुलिस-प्रशासनिक के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसमें कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशों की पालना का निर्णय लिया गया. साथ ही इस दौरान धाम के मुख्य उपासक ने कहा कि श्रद्धालु अपने घर पर ही बैठकर प्रार्थना करें.

Corona virus case in ajmer
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर श्रद्धालु अपने घर पर ही प्रार्थना करें
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 6:30 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नसीराबाद उपखंड के विख्यात राजगढ़ भैरव धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर धाम परिसर और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसमें कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशों की पालना का निर्णय लिया गया.

आगामी 31 मार्च तक सभी श्रद्धालुओं को धाम में उपस्थित नहीं होने की अपील करते हुए धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने प्रदेश के साथ देश भर की आम जनता से विनम्र आग्रह किया है कि मौजूदा हालात में हमारे देश में चल रही महामारी कोरोना वायरस के कारण सभी श्रद्धालु राजगढ़ धाम में नहीं आए और घर पर बैठकर ही प्रार्थना करें.

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर श्रद्धालु अपने घर पर ही प्रार्थना करें

मुख्य उपासक चम्पालाल सेन ने बताया कि जब तक देश में उक्त महामारी पूर्ण रूप से नियंत्रित नहीं हो जाती, तब तक घर बैठे ही अरदास करें. बताया जा रहा है कि 20 मार्च से 31 मार्च तक धाम पर शनिवारीय, रविवारीय मेले और नवरात्र महोत्सव (विशाल छठ मेले) का आयोजन होगा, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर श्रद्धालुओं के लिए कोई आयोजन नहीं रखा गया है और सभी श्रद्धालुओं की ओर से अखंड ज्योति प्रज्वलित कर कल्याण और मनोकामना पूर्ण होने के लिए प्रार्थना करेंगे.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में धारा 144 लागू है. इसकी पालन करते हुए सहयोग और सम्मान करना होगा और हमें कोरोना से हारना नहीं है, बल्कि कोरोना को हम सबको मिलकर एकजुट होकर हराना है. यह तभी संभव हो पाएगा जब तक हम स्वयं खुद अपना आत्मबल मजबूत रखेंगे और साफ सफाई का ध्यान रखेंगे. बार-बार अपने हाथों को धोएंगे, कम से कम लोगों के संपर्क में आएंगे, जरा सी भी खांसी-जुखाम, बुखार होने पर तुरंत अस्पताल जाकर चेक करवाएंगे, अपना बचाव करेंगे तभी यह संभव है और अति आवश्यक कार्य होने पर ही आप अपने घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे.

यह भी पढ़ें- COVID-19: अजमेर दरगाह प्रमुख ने की अपील, धरना-प्रदर्शन स्थगित कर घरों में रहें लोग

बता दें कि नसीराबाद उपखंड के राजगढ़ भैरुधाम में प्रत्येक रविवार को प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है और नवरात्रि में छठ के मेले के मौके पर यह आंकड़ा लाख को भी पार कर जाता है, जिसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाते है और धाम की और से भी श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं हो. इसका ध्यान रखकर पुख्ता इंतजाम किए जाते है. रविवार सहित सभी अन्य आयोजनों की व्यवस्था भैरूधाम समिति संभालती है.

बता दें कि धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल सेन सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो में भी सरकार की नीतियों का अनुशरण करते हुए बेटी पढाओ-बेटी बचाओ अभियान , नशामुक्ति अभियान, सामूहिक विवाह सम्मेलन और रक्तदान शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में प्रमुखता से भाग लेते हैं.

नसीराबाद (अजमेर). कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नसीराबाद उपखंड के विख्यात राजगढ़ भैरव धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर धाम परिसर और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसमें कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशों की पालना का निर्णय लिया गया.

आगामी 31 मार्च तक सभी श्रद्धालुओं को धाम में उपस्थित नहीं होने की अपील करते हुए धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने प्रदेश के साथ देश भर की आम जनता से विनम्र आग्रह किया है कि मौजूदा हालात में हमारे देश में चल रही महामारी कोरोना वायरस के कारण सभी श्रद्धालु राजगढ़ धाम में नहीं आए और घर पर बैठकर ही प्रार्थना करें.

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर श्रद्धालु अपने घर पर ही प्रार्थना करें

मुख्य उपासक चम्पालाल सेन ने बताया कि जब तक देश में उक्त महामारी पूर्ण रूप से नियंत्रित नहीं हो जाती, तब तक घर बैठे ही अरदास करें. बताया जा रहा है कि 20 मार्च से 31 मार्च तक धाम पर शनिवारीय, रविवारीय मेले और नवरात्र महोत्सव (विशाल छठ मेले) का आयोजन होगा, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर श्रद्धालुओं के लिए कोई आयोजन नहीं रखा गया है और सभी श्रद्धालुओं की ओर से अखंड ज्योति प्रज्वलित कर कल्याण और मनोकामना पूर्ण होने के लिए प्रार्थना करेंगे.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में धारा 144 लागू है. इसकी पालन करते हुए सहयोग और सम्मान करना होगा और हमें कोरोना से हारना नहीं है, बल्कि कोरोना को हम सबको मिलकर एकजुट होकर हराना है. यह तभी संभव हो पाएगा जब तक हम स्वयं खुद अपना आत्मबल मजबूत रखेंगे और साफ सफाई का ध्यान रखेंगे. बार-बार अपने हाथों को धोएंगे, कम से कम लोगों के संपर्क में आएंगे, जरा सी भी खांसी-जुखाम, बुखार होने पर तुरंत अस्पताल जाकर चेक करवाएंगे, अपना बचाव करेंगे तभी यह संभव है और अति आवश्यक कार्य होने पर ही आप अपने घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे.

यह भी पढ़ें- COVID-19: अजमेर दरगाह प्रमुख ने की अपील, धरना-प्रदर्शन स्थगित कर घरों में रहें लोग

बता दें कि नसीराबाद उपखंड के राजगढ़ भैरुधाम में प्रत्येक रविवार को प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है और नवरात्रि में छठ के मेले के मौके पर यह आंकड़ा लाख को भी पार कर जाता है, जिसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाते है और धाम की और से भी श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं हो. इसका ध्यान रखकर पुख्ता इंतजाम किए जाते है. रविवार सहित सभी अन्य आयोजनों की व्यवस्था भैरूधाम समिति संभालती है.

बता दें कि धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल सेन सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो में भी सरकार की नीतियों का अनुशरण करते हुए बेटी पढाओ-बेटी बचाओ अभियान , नशामुक्ति अभियान, सामूहिक विवाह सम्मेलन और रक्तदान शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में प्रमुखता से भाग लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.