ETV Bharat / state

नसीराबाद में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की घोषणा - नसीराबाद बार एसोसिएशन

बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नसीराबाद में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की हरी झंडी दे दी है. इससे नसीराबाद बार एसोसिएशन में खुशी की लहर देखी जा रही है.

Nasirabad news, ADJ Court in Nasirabad
नसीराबाद में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की घोषणा
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:24 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). बुधवार को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नसीराबाद में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने को हरी झंडी दे दी है. इससे नसीराबाद बार एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे का मिठाई खिलाकर हर्ष जताया. नसीराबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी के अनुसार इस ऐतिहासिक घोषणा पर बार एसोसिएशन ने आभार व्यक्त करते हुए सभी अधिवक्ताओं को बधाई दी है. चौधरी ने बताया कि एडीजे कोर्ट के स्थाई रूप से घोषणा से नसीराबाद तथा आसपास की जनता को आगामी वर्षों में सुगम, सुलभ और त्वरित न्याय उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें- करौली में एसीबी की कार्रवाई, प्रधानाचार्य और टीचर 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

वहीं नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लांबा नसीराबाद के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर और नगर पालिका नसीराबाद की चेयरमैन शारदा मित्तलवाल ने भी पूर्व में राज्य सरकार को पत्र लिखकर नसीराबाद में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की मांग की थी. इसके फलस्वरूप राज्य सरकार ने नसीराबाद में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय स्थाई करने की स्वीकृति प्रदान की है, जोकि निश्चित रूप से नसीराबाद के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है. नसीराबाद बार एसोसिएशन ने एडीजे मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कुमार मीणा को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर उनके अथक प्रयासों को भी सराहा.

जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा आयोजित

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 9 के रिक्त स्थानों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा बुधवार को जिले के 2 परीक्षा केंद्रों जवाहर नवोदय विद्यालय, नांदला तथा राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, नसीराबाद पर संपन्न हुई. चयन परीक्षा के लिए कुल 686 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें से कुल 351 जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला तथा 335 राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद पर पंजीकृत थे. इनमें से जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला में 241 और राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद में 237 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. चयन परीक्षा के दौरान प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई थी. वहीं चयन परीक्षा के दौरान जिलाधीश द्वारा गठित की गई फ्लाइंग टीम द्वारा दोनों केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया.

नसीराबाद (अजमेर). बुधवार को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नसीराबाद में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने को हरी झंडी दे दी है. इससे नसीराबाद बार एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे का मिठाई खिलाकर हर्ष जताया. नसीराबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी के अनुसार इस ऐतिहासिक घोषणा पर बार एसोसिएशन ने आभार व्यक्त करते हुए सभी अधिवक्ताओं को बधाई दी है. चौधरी ने बताया कि एडीजे कोर्ट के स्थाई रूप से घोषणा से नसीराबाद तथा आसपास की जनता को आगामी वर्षों में सुगम, सुलभ और त्वरित न्याय उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें- करौली में एसीबी की कार्रवाई, प्रधानाचार्य और टीचर 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

वहीं नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लांबा नसीराबाद के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर और नगर पालिका नसीराबाद की चेयरमैन शारदा मित्तलवाल ने भी पूर्व में राज्य सरकार को पत्र लिखकर नसीराबाद में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की मांग की थी. इसके फलस्वरूप राज्य सरकार ने नसीराबाद में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय स्थाई करने की स्वीकृति प्रदान की है, जोकि निश्चित रूप से नसीराबाद के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है. नसीराबाद बार एसोसिएशन ने एडीजे मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कुमार मीणा को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर उनके अथक प्रयासों को भी सराहा.

जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा आयोजित

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 9 के रिक्त स्थानों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा बुधवार को जिले के 2 परीक्षा केंद्रों जवाहर नवोदय विद्यालय, नांदला तथा राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, नसीराबाद पर संपन्न हुई. चयन परीक्षा के लिए कुल 686 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें से कुल 351 जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला तथा 335 राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद पर पंजीकृत थे. इनमें से जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला में 241 और राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद में 237 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. चयन परीक्षा के दौरान प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई थी. वहीं चयन परीक्षा के दौरान जिलाधीश द्वारा गठित की गई फ्लाइंग टीम द्वारा दोनों केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.