अजमेर. कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल के वायरल हुए वीडियो में की गई बयानबाजी को लेकर शुक्रवार को अजमेर दक्षिण से विधायक और पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री को इस बयान पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि, वह खुद कह रहे हैं कि सरकार में दलित हो या अन्य वर्ग किसी के काम नहीं हो रहे है.
उन्होंने कहा कि मास्टर भंवरलाल दलित समाज के वोटों के ठेकेदार बनने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि, दलित समाज जागरूक है और उसे पता है किसे वोट देना है और किसे नहीं. विधायक अनीता भदेल ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि सरकार में दो धड़े बने हुए हैं.
पढ़ें : कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है : किरण महेश्वरी
जिसके चलते राजस्थान में 10 महीने बाद भी विकास देखने को नहीं मिल रहा. ऐसी स्थिति में आम जनता अब राजस्थान की सरकार से ऊब चुकी है और जल्द से जल्द सरकार के हटने का इंतजार कर रही है. जिससे लोगों के रुके हुए काम फिर से होने लगे. विधायक अनिता भदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने अलग-अलग जिलों की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री दलित समाज के ठेकेदारी कर रहे हैं. जबकि, सरकार में रहकर वह कोई काम नहीं कर रहे. अनीता भदेल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री वर्तमान में रहकर जीना सीखें जहां हर व्यक्ति समझदार है. उन्होंने वीडियो में दिए गए बयान को लेकर मंत्री मास्टर भंवरलाल से इस्तीफे की मांग की है.