नसीराबाद (अजमेर). जिले के सदर थाना इलाके के भटियानी गांव में शनिवार को अपने खेत के कुंए पर डीजल इंजन स्टार्ट करते समय हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें- पढ़ें- अजमेर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार शनिवार को भटियानी के किसान रामा जाट का पुत्र नोरत अपने खेत पर ज्वार की सिंचाई के लिए अपने ही खेत पर कुंए पर रखे डीजल इंजन को स्टार्ट कर रहा था. इस दौरान इंजन पानी का लोड नहीं लेने से थोड़ा सूखा चला. इसके बाद अचानक से इंजन फट गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
सीकर में प्रधानचार्य के घर चोरी
सीकर जिले के नीम का थाना कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 31 मोती बाग में प्रधानाचार्य के घर में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 10 हजार रुपए और आभूषण लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य गुरुवार को जयपुर अपने बच्चों से मिलने गए थे. सुबह जब सफाई करने वाली महिला घर पर सफाई करने आई तो घर का मकान का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा हुआ मिला. इसकी सूचना उन्होंने प्रधानाचार्य को दी. इसके बाद प्रधानाचार्य ने मौके पर पहुंचकर देखी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जोधपुर: गोदाम से रेडिमेड कपड़ा चुराने का मामला, 4 गिरफ्तार
जोधपुर शहर के सरदारपुरा प्रथम बी रोड स्थित एक रेडिमेड कपड़ा शोरूम के गोदाम से डेढ़ लाख का माल चुराने वाले एक कर्मचारी सहित तीन अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरपियों से पूछताछ कर रही है.
सरदारपुरा थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि 28 मार्च की रात को सरदारपुरा प्रथम बी रोड पर शी सलेक्शन के सामने रेडिमेड कपड़ों के गोदाम में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से डेढ़ लाख का माल चुराया थाय. घटना के संबंध में ज्वाला विहार प्रतापनगर निवासी ज्ञानचंद सिंधी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.