ETV Bharat / state

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर...मोबाइल से होगा कंट्रोल - अजमेर न्यूज

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited) के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने आज यानी सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर में स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ किया. अब लोग अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगा सकेंगे, इससे निगम और आमजन दोनों को ही फायदा होगा. वहीं, डिस्कॉम के राजस्व में भी इजाफा होगा.

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited, ajmer news, smart meter, rajasthan news
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ किया गया.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:20 PM IST

अजमेर. बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर (Smart Meter) के फायदे मिलेंगे. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने आज तीर्थ नगरी पुष्कर में स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ किया. अब लोग अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगा सकेंगे. इससे निगम और आमजन दोनों को ही फायदा होगा.

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्मार्ट मीटर के कई फायदे होंगे. इसमें मीटर रीडर को रीडिंग लेने घर-घर नहीं जाना होगा. उपभोक्ता को बिजली गुल होने की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी. मीटर में ऑनलाइन के जरिए लोड को घटाया व बढ़ाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में त्योहारों पर थम सकते हैं बसों के पहिए, रोडवेज यूनियन की सरकार को चेतावनी

सिम की मदद से करेगा काम...

भाटी ने बताया कि स्मार्ट मीटर सिम की मदद से काम करेगा. उपभोक्ता कहीं भी कभी भी अपने मोबाइल से विद्युत उपभोग देख सकेंगे. बिजली बिल डाउनलोड कर सकेंगे. मोबाइल की तरह इसमें भी प्रीपेड व पोस्टपेड का ऑप्शन रहेगा. भाटी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी एवं बिजली की छीजत में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें: अलवर: विद्युत कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

चोरी पर लगेगी लगाम...

स्मार्ट मीटर की सबसे खास बात है कि इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता. इससे चोरी पर भी लगाम लगेगी. वहीं, अगर कोई मीटर से छेड़छाड़ करता पाया गया तो डिस्कॉम द्वारा ऑनलाइन ही बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. भाटी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अगर परिणाम सकरात्मक रहे तो अन्य जिलों के उपखण्डों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान निदेशक वित्त एसएम माथुर, सचिव प्रशासन एनएल राठी एवं डिस्कॉम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

अजमेर. बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर (Smart Meter) के फायदे मिलेंगे. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने आज तीर्थ नगरी पुष्कर में स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ किया. अब लोग अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगा सकेंगे. इससे निगम और आमजन दोनों को ही फायदा होगा.

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्मार्ट मीटर के कई फायदे होंगे. इसमें मीटर रीडर को रीडिंग लेने घर-घर नहीं जाना होगा. उपभोक्ता को बिजली गुल होने की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी. मीटर में ऑनलाइन के जरिए लोड को घटाया व बढ़ाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में त्योहारों पर थम सकते हैं बसों के पहिए, रोडवेज यूनियन की सरकार को चेतावनी

सिम की मदद से करेगा काम...

भाटी ने बताया कि स्मार्ट मीटर सिम की मदद से काम करेगा. उपभोक्ता कहीं भी कभी भी अपने मोबाइल से विद्युत उपभोग देख सकेंगे. बिजली बिल डाउनलोड कर सकेंगे. मोबाइल की तरह इसमें भी प्रीपेड व पोस्टपेड का ऑप्शन रहेगा. भाटी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी एवं बिजली की छीजत में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें: अलवर: विद्युत कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

चोरी पर लगेगी लगाम...

स्मार्ट मीटर की सबसे खास बात है कि इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता. इससे चोरी पर भी लगाम लगेगी. वहीं, अगर कोई मीटर से छेड़छाड़ करता पाया गया तो डिस्कॉम द्वारा ऑनलाइन ही बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. भाटी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अगर परिणाम सकरात्मक रहे तो अन्य जिलों के उपखण्डों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान निदेशक वित्त एसएम माथुर, सचिव प्रशासन एनएल राठी एवं डिस्कॉम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.