अजमेर. जिले के केकड़ी में आधा दर्जन से अधिक मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार क्षेत्र में हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एसपी श्रीमन मीणा और पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.
जिसके बाद टीम ने चोरी के बारे में अनुसंधान करते हुए मोटरसाईकिल चोरों की गैंग पर नजर बनाए रखी.वहीं मुखबिर से सूचना मिली की केसरपुरा निवासी बबलू नायक मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने में संदिग्ध है.
जिसके बाद स्पेशल टीम ने बबलू नायक से गहन पूछताछ की जिस पर उसने व उसकी गैंग ने केकड़ी व मालपुरा क्षेत्र से करीब 9 मोटरसाईकिलें चोरी करना स्वीकार किया. साथ ही पुलिस चोरों की निशानदेही पर चोरी की 9 बाइकें बरामद कर ली हैं. इस पर केकड़ी पुलिस ने उसके दो साथी केसरपुरा निवासी राजाराम उर्फ राजू और विनोद कलाल निवासी हिंगोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया है.