किशनगढ़ (अजमेर). जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को 5 साल से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को मार्बल औधोगिक क्षेत्र से हथियार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
पढ़ें: बीकानेर में 510 रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला, सेना को भेजे गए इंजेक्शन भी खुर्दबुर्द
अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि पुलिस थाना नसीराबाद सिटी के मुकदमे में वांछित ईनामी अपराधी भोला उर्फ भोल्या (उम्र- 26 साल, पुत्र-राजू उर्फ राजमल गुर्जर) पर अजमेर पुलिस अधीक्षक की ओर से 5000 रुपये और पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज की ओर से 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित है और आरोपी गांधीनगर क्षेत्र में घूम रहा है. आरोपी डम्पिंग यार्ड के पास मार्बल एरिया किशनगढ़ पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर पर किसी बदमाश का इन्तजार कर रहा है और उसके पास अवैध हथियार है. वो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है.
पढ़ें: भरतपुर: सेवर थाना क्षेत्र में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस थाना गांधीनगर और जिला स्पेशल टीम की ओर से बताये गए स्थान पर पहुंचे तो टीम को देखकर आरोपी भागने लगा. पुलिस ने आरोपी को घेरकर पकड लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देसी रिवाल्वर और 2 जिन्दा कारतुस मिले. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस की पूछताछ में सामने आएगी. आरोपी का दूसरा साथी कल्याण गुर्जर है, जिसकी तलाश जारी है.
चालानी गार्ड को चकमा देकर हुआ था फरार
विचाराधीन बन्दी भोला उर्फ भोल्या पुत्र राजू उर्फ राजमल को बीए प्रथम वर्ष परीक्षा दिलवाने के लिए पुलिस लाईन अजमेर की चालानी गार्ड परीक्षा दिलवाने राजकीय गोविन्द सिंह कॉलेज नसीराबाद लेकर गए. जहां कोर्ट के सामने एक बोलेरो और एक टवेरा में आये बदमाशो ने अपनी गाड़ियों को रोड पर पैदल चल रही चालानी गार्ड के आगे लगाकर आरोपी को चालानी गार्ड से छुड़वाकर फरार करवा दिया. इसके संबंध में पुलिस थाना नसीराबाद सिटी में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें भोला उर्फ भोल्या गुर्जर काफी समय से फरार था. इसके अलावा थाना नसीराबाद सदर में एनडीपीएस एक्ट और इसके कई स्थाई वारंट भी न्यायालय की ओर से जारी किए गए है.
आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में दे चुके हैं दबिश
स्पेशल टीम द्वारा इनामी अपराधी भोला उर्फ भोल्या को पकडने के लिए मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंश्चिम बंगाल, जयपुर, बुंदी, कोटा आदि मे तलाश की जाकर ईनामी अपराधी को कडी मेहनत कर व आसूचना से गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त ईनामी अपराधियों धनसिंह उर्फ धनसा, विशाल कुमार, राहुल भाट, रवि मेहरा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इन इनामी अपराधियों को भी कोरोना संक्रमण में कड़ी मेहनत लगन के साथ काफी जगहों पर तलाश कर गिरफ्तार करने में समस्त स्पेशल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.