ETV Bharat / state

मालगाड़ी की चपेट में आई 17 भैंसों की मौत, तूफान के कारण उड़ गया था उनके बाड़े का शेड - रात को तूफान आने से बाड़े से निकल गईं थीं भैंसें

राजस्थान में गुरुवार रात आए आंधी-तूफान का असर जानवरों पर भी पड़ा. अजमेर में भैंसों के तबेले का शेड तूफान से उड़ गया. इसके चलते पशुपालक रीदकरण की 17 भैंसें बाड़े से निकल गईं और वह मालगाड़ी की चपेट में आ गईं. इस हादसे में पशुपालक को काफी हानि हुई है.

Etv bharat news
मालगाड़ी की चपेट में आई 17 भैंसों की मौत
author img

By

Published : May 26, 2023, 5:39 PM IST

अजमेर. अजमेर के निकट सराधना रेलवे स्टेशन के समीप डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 17 भैंसों की मौत हो गई. इनमें चार गर्भवती भैंसे भी शामिल थी. सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ थाना प्रभारी लक्ष्मण गौड़ मय दल मौके पर पहुंच गए. जहां मालगाड़ी की टक्कर से भैसों के शव क्षत-विक्षत पड़े हुए थे. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में तूफानी बारिश से 14 मौत, टोंक में 12 लोगों ने गंवाई जान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

रात को तूफान आने से बाड़े से निकल गईं थीं भैंसेंः सराधना गांव के सरपंच हरि किशन चौधरी ने बताया कि हादसे में मारी गई 17 भैंसें सराधना गांव निवासी पशुपालक रीदकरण जीवण की है. गांव में उसका मकान है. पशुपालक रीदकरण का हादसे की जगह से तीन किलोमीटर दूर कुआं है. रात को तेज तूफान आने से एक कुएं पर बने बाड़े के टीन शेड उड़ गए. इस कारण डर के कारण रात को भैंसें बाड़े से निकल गईं इसका किसी को पता नहीं चला. सुबह जब पशुपालक रिदकरण बाड़े में पहुंचा तो भैंसें गायब थी. पशुपालक रीदकरण सुबह से अपनी भैंसों को आसपास के गांवों में खोज रहा था.

ये भी पढ़ेंः कोटा में आयी आंधी से रेलवे का 25000 KV का तार टूटा, दिल्ली मुंबई रूट पर यातायात 8 घंटे रहा ठप

रीदकरण की आजीविका का जरिया थीं भैंसेंः हादसे के बारे में जब उसे पता चला तो उसके पैरों तले जमीन सरक गई. हादसे में मरी भैंसें उसके परिवार की आजीविका का जरिया थीं. सूचना मिलते ही बदहवास हालत पशुपालक रीदकरण मौके पर पहुंचा तो उसका पशुधन तबाह हो चुका था. हर तरफ भैसों के शव पड़े थे. कई भैंसों के शरीर के अंग मालगाड़ी में फंसे हुए थे. इस कारण मालगाड़ी भी आगे नहीं बढ़ पाई. उन्होंने बताया कि हादसे के पता काफी देरी से चला. रात के तूफान की वजह से गांव के लोग अपने घर बाड़ों की खैर खबर लेने में व्यस्त थे. आरपीएफ के आने के बाद हादसे के पता चला.

ये भी पढ़ेंः जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित

नहीं देख पाया मालगाड़ी का ड्राइवर: आरपीएफ थाना प्रभारी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी के भैसों से टकराने की सूचना मिली थी. मौके पर काफी संख्या में पशुधन की हानि हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रैक पर आए पशुधन को नहीं देखा. इस कारण यह बड़ा हादसा हुआ है. रेलवे के कर्मचारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है. ट्रक से क्षत-विशप्त भैसों के अंगों को हटाकर रास्ता साफ किया गया. उसके बाद माल गाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था.

अजमेर. अजमेर के निकट सराधना रेलवे स्टेशन के समीप डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 17 भैंसों की मौत हो गई. इनमें चार गर्भवती भैंसे भी शामिल थी. सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ थाना प्रभारी लक्ष्मण गौड़ मय दल मौके पर पहुंच गए. जहां मालगाड़ी की टक्कर से भैसों के शव क्षत-विक्षत पड़े हुए थे. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में तूफानी बारिश से 14 मौत, टोंक में 12 लोगों ने गंवाई जान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

रात को तूफान आने से बाड़े से निकल गईं थीं भैंसेंः सराधना गांव के सरपंच हरि किशन चौधरी ने बताया कि हादसे में मारी गई 17 भैंसें सराधना गांव निवासी पशुपालक रीदकरण जीवण की है. गांव में उसका मकान है. पशुपालक रीदकरण का हादसे की जगह से तीन किलोमीटर दूर कुआं है. रात को तेज तूफान आने से एक कुएं पर बने बाड़े के टीन शेड उड़ गए. इस कारण डर के कारण रात को भैंसें बाड़े से निकल गईं इसका किसी को पता नहीं चला. सुबह जब पशुपालक रिदकरण बाड़े में पहुंचा तो भैंसें गायब थी. पशुपालक रीदकरण सुबह से अपनी भैंसों को आसपास के गांवों में खोज रहा था.

ये भी पढ़ेंः कोटा में आयी आंधी से रेलवे का 25000 KV का तार टूटा, दिल्ली मुंबई रूट पर यातायात 8 घंटे रहा ठप

रीदकरण की आजीविका का जरिया थीं भैंसेंः हादसे के बारे में जब उसे पता चला तो उसके पैरों तले जमीन सरक गई. हादसे में मरी भैंसें उसके परिवार की आजीविका का जरिया थीं. सूचना मिलते ही बदहवास हालत पशुपालक रीदकरण मौके पर पहुंचा तो उसका पशुधन तबाह हो चुका था. हर तरफ भैसों के शव पड़े थे. कई भैंसों के शरीर के अंग मालगाड़ी में फंसे हुए थे. इस कारण मालगाड़ी भी आगे नहीं बढ़ पाई. उन्होंने बताया कि हादसे के पता काफी देरी से चला. रात के तूफान की वजह से गांव के लोग अपने घर बाड़ों की खैर खबर लेने में व्यस्त थे. आरपीएफ के आने के बाद हादसे के पता चला.

ये भी पढ़ेंः जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित

नहीं देख पाया मालगाड़ी का ड्राइवर: आरपीएफ थाना प्रभारी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी के भैसों से टकराने की सूचना मिली थी. मौके पर काफी संख्या में पशुधन की हानि हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रैक पर आए पशुधन को नहीं देखा. इस कारण यह बड़ा हादसा हुआ है. रेलवे के कर्मचारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है. ट्रक से क्षत-विशप्त भैसों के अंगों को हटाकर रास्ता साफ किया गया. उसके बाद माल गाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.