ETV Bharat / state

अजमेर: अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर चार युवक पानी की टंकी पर चढ़े - अजमेर न्यूज

अजमेर में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर चार युवक पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने युवकों को टंकी से नीचे उतारा और अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया.

अजमेर न्यूज, Ajmer News
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:15 PM IST

अजमेर. जिले के ग्राम शिखरानी में देवभूमि देवनारायण मेला मैदान खसरा नम्बर 2687 से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर चार युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए. ग्रामीणों की सूचना पर एसएचओ विजयसिंह के निर्देश पर पुलिस के एएसआई मोतीलाल रायका मय स्टॉफ मौके पर पंहुचे और युवकों से बातचीत करके चारों युवकों को पानी की टंकी से नीचे उतारा.

अतिक्रमण से परेशान युवकों ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट : मजबूरी ऐसी कि...कब्रगाह में पढ़ाई करते हैं बच्चे, यहीं खाते हैं मिड-डे मील

एएसआई मोतीलाल रायका ने बताया की अधिकारियों से वार्ता करके युवकों को 26 नम्वबर तक अतिक्रमण हटाने का अश्वासन दिया गया है. उसके बाद चारों युवक पानी की टंकी से नीचे उतरे. पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने बताया की बार- बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी देवभूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था.

इसके बाद युवकों ने बताया कि हमें प्रशासन की ओर से 31 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसी को लेकर हम पानी की टंकी पर चढ़े थे.

अजमेर. जिले के ग्राम शिखरानी में देवभूमि देवनारायण मेला मैदान खसरा नम्बर 2687 से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर चार युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए. ग्रामीणों की सूचना पर एसएचओ विजयसिंह के निर्देश पर पुलिस के एएसआई मोतीलाल रायका मय स्टॉफ मौके पर पंहुचे और युवकों से बातचीत करके चारों युवकों को पानी की टंकी से नीचे उतारा.

अतिक्रमण से परेशान युवकों ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट : मजबूरी ऐसी कि...कब्रगाह में पढ़ाई करते हैं बच्चे, यहीं खाते हैं मिड-डे मील

एएसआई मोतीलाल रायका ने बताया की अधिकारियों से वार्ता करके युवकों को 26 नम्वबर तक अतिक्रमण हटाने का अश्वासन दिया गया है. उसके बाद चारों युवक पानी की टंकी से नीचे उतरे. पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने बताया की बार- बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी देवभूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था.

इसके बाद युवकों ने बताया कि हमें प्रशासन की ओर से 31 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसी को लेकर हम पानी की टंकी पर चढ़े थे.

Intro:rj_ajm_01_bijainagar_high_voltage_drama_pkg_rjc10117
बिजयनगर (अजमेर)
हाई वोल्टेज ड्रामे का हुआ पटाक्षेप पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद चारों युवक पानी की टंकी से नीचे उतरे । ग्राम शिखरानी मे देवभूमि देवनारायण मेला मैदान खसरा नम्बर 2687 से अतिक्रमण नही हटाने को लेकर चार युवक पानी की टंकी पर चढ़ गये थे । Body:ग्रामीणों की सूचना पर एसएचओ विजयसिंह के निर्देश पर पुलिस के एएसआई मोतीलाल रायका मय स्टॉफ मौके पर पंहुचे ओर युवकों से बातचीत करके चारो युवकों को पानी की टंकी से निचे उतारा । एएसआई मोतीलाल रायका ने बताया की अधिकारियों से वार्ता करके युवकों 26 नम्वबर तक अतिक्रमण हटाने का अश्वासन दिया उसके के बाद चारों युवक पानी की टंकी से निचे उतरे । पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने बताया की बार बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी देवभूमि से अतिक्रमण नही हटाया गया था । हमें प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज दिनांक तक अतिक्रमण नही हटाया गया इसी को लेकर हम पानी की टंकी पर चढ़े थे । Conclusion:पुलिस प्रशासन ने हमे 26 नम्वबर तक अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है ।
मौके पर बच्चों व ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया था । वही हल्का पटवारी व अन्य प्रशासन के अधिकारी मौके पर नही पंहुचा थे ।

प्रथम बाइट मोतीलाल रायका एएसआई

द्वितीय बाइट गोपाल युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

अशोक बाबेल बिजयनगर (अजमेर) 9214008160
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.