अजमेर. जिले के ग्राम शिखरानी में देवभूमि देवनारायण मेला मैदान खसरा नम्बर 2687 से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर चार युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए. ग्रामीणों की सूचना पर एसएचओ विजयसिंह के निर्देश पर पुलिस के एएसआई मोतीलाल रायका मय स्टॉफ मौके पर पंहुचे और युवकों से बातचीत करके चारों युवकों को पानी की टंकी से नीचे उतारा.
पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट : मजबूरी ऐसी कि...कब्रगाह में पढ़ाई करते हैं बच्चे, यहीं खाते हैं मिड-डे मील
एएसआई मोतीलाल रायका ने बताया की अधिकारियों से वार्ता करके युवकों को 26 नम्वबर तक अतिक्रमण हटाने का अश्वासन दिया गया है. उसके बाद चारों युवक पानी की टंकी से नीचे उतरे. पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने बताया की बार- बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी देवभूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था.
इसके बाद युवकों ने बताया कि हमें प्रशासन की ओर से 31 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसी को लेकर हम पानी की टंकी पर चढ़े थे.