ETV Bharat / state

शिक्षिका को बच्चा चोर समझ लोगों ने कर दी धुनाई...पुलिस ने बताई पूरी कहानी

अजमेर के फायसागर रोड़ स्थित मस्कर्ट स्कूल में एक बच्चा चोरी का मामला सामने आया हैं. स्कूल के कुछ बच्चो ने दोपहर में अपहरण की बात अपने परिजनों को बताई और इसका शक केवी 2 की शिक्षका पर गया. पब्लिक ने इस मामले में एक दंम्पत्ति की धुनाई कर दी.

Case of child theft surfaced in Ajmer, Ajmer Police, अजमेर पुलिस
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:50 PM IST

अजमेर. जिले के फायसागर रोड़ स्थित मस्कर्ट स्कूल में एक बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. पब्लिक ने इस मामले में एक दंम्पत्ति की धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया.

अजमेर में बच्चा चोरी का मामला आया सामने

दोनों पति पत्नी ने गुहार लगाई की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. लेकिन मामला बढ़ता गया. इस मामले में सबसे ज्यादा लापरवाही पुलिस की रही. क्योंकि पुलिस 3 घण्टे तक यह साबित नहीं कर पाई की आखिरकार इस मामले की सच्चाई क्या हैं और कई घण्टों बाद जब थाने पर बच्चों से पूछताछ की गई तो मामले की असली वजह सामने आई. बच्चों ने बताया कि यह शिक्षिका उनके घर के पास ही रहती है और उन्हें कई बार डाट भी लगाती हैं.

पढ़ेंः अजमेरः दोस्त ने दोस्त पर किया एसिड अटैक, वारदात CCTV में कैद

बस इतनी सी बात को बच्चों ने दोनों पति पत्नी पर अपहरण का आरोप लगा दिया. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस नाटक में कई घण्टो तक कुछ नेता, बच्चों के परिजन और पुलिस भी मुर्क़दशक बनी रही और जब सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए.

अजमेर. जिले के फायसागर रोड़ स्थित मस्कर्ट स्कूल में एक बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. पब्लिक ने इस मामले में एक दंम्पत्ति की धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया.

अजमेर में बच्चा चोरी का मामला आया सामने

दोनों पति पत्नी ने गुहार लगाई की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. लेकिन मामला बढ़ता गया. इस मामले में सबसे ज्यादा लापरवाही पुलिस की रही. क्योंकि पुलिस 3 घण्टे तक यह साबित नहीं कर पाई की आखिरकार इस मामले की सच्चाई क्या हैं और कई घण्टों बाद जब थाने पर बच्चों से पूछताछ की गई तो मामले की असली वजह सामने आई. बच्चों ने बताया कि यह शिक्षिका उनके घर के पास ही रहती है और उन्हें कई बार डाट भी लगाती हैं.

पढ़ेंः अजमेरः दोस्त ने दोस्त पर किया एसिड अटैक, वारदात CCTV में कैद

बस इतनी सी बात को बच्चों ने दोनों पति पत्नी पर अपहरण का आरोप लगा दिया. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस नाटक में कई घण्टो तक कुछ नेता, बच्चों के परिजन और पुलिस भी मुर्क़दशक बनी रही और जब सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए.

Intro:अजमेर के गंज थाना इलाके में बच्चे चोरी का मामला आया सामने पुलिस की हुई परेड




युगल दंपति की पब्लिक ने बच्चा चोरी के शक मे पिटाई की असल मे यह मामला ही कुछ और निकला। फायसागर रोड़ स्थित मस्कर्ट स्कूल के कुछ बच्चो ने दोपहर में अपहरण की बात अपने परिजनों को बताई। और इसका शक केवी 2 की शिक्षका पर गया। और पब्लिक ने इस मामले में दोनों पति पत्नी की धुनाई कर दी।





Body:सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुची ओर दोनों को हिरासत में लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की। दोनो पत्नी पत्नी ने भी के आगे गुहार लगाई की उन्होंने ऐसा कुछ नही किया है लेकिन मामला बढ़ता गया। 




इस मामले में सबसे ज्यादा लापरवाही पुलिस की रही क्योंकि पुलिस 3 घण्टे तक यह साबित नही कर पाई की आखिरकार इस मामले की सच्चाई क्या हैं ओर कई घण्टो बाद जब थाने पर बच्चो से पूछताछ की गई तो मामले की असली वजह सामने आई। बच्चो ने बताया कि यह शिक्षिका उनके घर के पास ही रहती है। ओर उन्हें कई बार डॉट भी लगाती है। बस इतनी सी बात को बच्चो ने दोनों पति पत्नी पर अपहरण का आरोप लगा दिया। 




Conclusion:सबसे बड़ी बात यह रही कि इस नाटक में कई घण्टो तक कुछ नेता और बच्चो के परिजन ओर पुलिस भी मुर्क़दशक बनी रही और जब सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए। लेकिन एक दम्पति की सरेआम रोड़ पर इज्जत खराब हुई जो अब वापस नही लॉट सकती।जिस दंपति की पब्लिक ने बच्चा चोरी के शक मे पिटाई की असल मे यह मामला ही कुछ और निकला। फायसागर रोड़ स्थित मस्कर्ट स्कूल के कुछ बच्चो ने दोपहर में अपहरण की बात अपने परिजनों को बताई। और इसका शक केवी 2 की शिक्षका पर गया। और पब्लिक ने इस मामले में दोनों पति पत्नी की धुनाई कर दी।




 सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुची ओर दोनों को हिरासत में लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की। दोनो पत्नी पत्नी ने सभी से गुहार भी लगाई की उन्होंने ऐसा कुछ नही किया है लेकिन मामला बढ़ता गया। 


बाईट- हेमराज थानांधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.