अजमेर. जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाल मजदूरों को ठेकेदारों से मुक्त कराया. साथ ही मामले में 2 ठेकेदारों को गिरफ्तार भी किया. बताया जा रहा है कि ये नाबालिग बच्चों से आरा-तारी का काम करवाते थे.
मानव तस्करी विरोधी यूनिट के जिला प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले हबिर्राहमान और शेख रहमान मासूम बच्चों से आरा-तारी का काम करवाता था. वहीं, सभी बाल मजदूर पश्चिमी बंगाल के ही बताए जा रहे हैं आरोपी बच्चों से 12 से 14 घंटे तक काम करवाया करते थे और उनके खाने-पीने सहित रहने की व्यवस्था भी उचित नहीं थी.
मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया की एक कार्रवाई चाइल्डलाइन के सहयोग से की गई और जिले में बाल श्रम उन्मूलन अभियान के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताय कि मानव तस्करी यूनिट को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. ऐसे में दो अलग-अलग ठिकानों से 8 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया. वहीं, काम करवाने वाले दोनों ठेकेदारों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.