अजमेर. जिले में धारा 144 का उल्लंघन और लॉकडाउन के नियम नहीं मानने वालों लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के तमाम उपखंड कार्यालय पर जानकारी दी है. साथ ही राज्य में नियमों को लागू करने और उन्हें गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
इसके अलावा विभिन्न यातायात बंद होने के कारण जो लोग फंसे हुए हैं या फिर खानाबदोश रिक्शावाले जिन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है, उन्हें फूड पैकेट बांटने के भी निर्देश दिए गए है. वहीं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आमजन से बार-बार अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों पर ही रहे. इसके बावजूद अगर कोई बाहर निकलता है तो उस पर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पढे़ं- कोरोना संकट के बीच 'मसीहा', कोई मास्क तो कोई बांट रहा खाना.. बच्चे भी नहीं पीछे
फैक्ट्री मालिक ना काटे श्रमिकों की दिहाड़ी
जिला कलेक्टर ने श्रम विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि फैक्ट्री मालिकों को पाबंद कर दिया जाए कि वह दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी ना काटे. उन्हें सवैतनिक अवकाश दें साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था भी की जाए.