ETV Bharat / state

अजमेर: नसीराबाद में राजकीय सामान्य चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर 'आप' ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन - CM के नाम सौंपा ज्ञापन

नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में व्यापक अव्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें 4 महीने से अधूरे पड़े ऑक्सीजन सयंत्र व वेटिंलेटर के कार्य को पूर्ण कराने की मांग की गई.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
आम आदमी पार्टी ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:44 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). जिला के नसीराबाद में आम आदमी पार्टी ने कोटा मार्ग स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है.

नसीराबाद विधानसभा अध्यक्ष तारिक सुहेल ने ज्ञापन में बताया कि देश-प्रदेश सहित कस्बे में जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कोटा मार्ग स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े 150 बेड वाले अस्पताल में भी अस्पताल प्रबंधन की मनमानी के कारण व्याप्त अव्यवस्थाओं से निजात नहीं मिलने से कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है. कोरोना काल में जहां सरकार आमजन को चिकित्सा क्षेत्र में हर संभव सहायता करने को लेकर प्रयासरत है.

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नियमित रूप से अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर क्षेत्र की जानकारी जुटा कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. उसके बावजूद राजकीय सामान्य चिकित्सालय के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल में करीब 27 डॉक्टर पद स्थापित हैं, उसके बावजूद ओपीडी में मात्र 8 डॉक्टर से ज्यादा मौजूद नहीं रहते हैं.

जानकारी अनुसार, अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायतों को लेकर गत माह में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने नसीराबाद अस्पताल का दौरा कर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के के सोनी की मौजूदगी में अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर को सख्त निर्देश दिए थे.

पढ़ें: अजमेर: अब ई-मित्र पर राशन कार्ड से आधार कार्ड को फ्री में लिंक कराएं, उपभोक्ताओं के मिलेगी राहत

जानकारी अनुसार गत 20 सितंबर को कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार अतुल सेठी की व 5 अक्टूबर को कस्बे के पलसानिया रोड निवासी राजकुमार जैन की अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही के कारण आक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो गई थीं. पत्रकार अतुल सेठी की मौत को लेकर प्रदेश में कई स्थानों से व जिले व क्षेत्र के पत्रकारों ने व पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर सहित स्थानीय दिगंबर जैन समाज ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री से लापरवाही बरतने वाले चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

नसीराबाद (अजमेर). जिला के नसीराबाद में आम आदमी पार्टी ने कोटा मार्ग स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है.

नसीराबाद विधानसभा अध्यक्ष तारिक सुहेल ने ज्ञापन में बताया कि देश-प्रदेश सहित कस्बे में जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कोटा मार्ग स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े 150 बेड वाले अस्पताल में भी अस्पताल प्रबंधन की मनमानी के कारण व्याप्त अव्यवस्थाओं से निजात नहीं मिलने से कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है. कोरोना काल में जहां सरकार आमजन को चिकित्सा क्षेत्र में हर संभव सहायता करने को लेकर प्रयासरत है.

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नियमित रूप से अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर क्षेत्र की जानकारी जुटा कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. उसके बावजूद राजकीय सामान्य चिकित्सालय के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल में करीब 27 डॉक्टर पद स्थापित हैं, उसके बावजूद ओपीडी में मात्र 8 डॉक्टर से ज्यादा मौजूद नहीं रहते हैं.

जानकारी अनुसार, अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायतों को लेकर गत माह में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने नसीराबाद अस्पताल का दौरा कर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के के सोनी की मौजूदगी में अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर को सख्त निर्देश दिए थे.

पढ़ें: अजमेर: अब ई-मित्र पर राशन कार्ड से आधार कार्ड को फ्री में लिंक कराएं, उपभोक्ताओं के मिलेगी राहत

जानकारी अनुसार गत 20 सितंबर को कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार अतुल सेठी की व 5 अक्टूबर को कस्बे के पलसानिया रोड निवासी राजकुमार जैन की अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही के कारण आक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो गई थीं. पत्रकार अतुल सेठी की मौत को लेकर प्रदेश में कई स्थानों से व जिले व क्षेत्र के पत्रकारों ने व पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर सहित स्थानीय दिगंबर जैन समाज ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री से लापरवाही बरतने वाले चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.