नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद कस्बे सहित क्षेत्रभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 7 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 125 पर पहुंच गई हैं. जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र में 15 अगस्त को पुरस्कार वितरण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. जिसको अब बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है.
वहीं क्षेत्र के उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता, केंद्र सरकार के रक्षामंत्रालय के नेतृत्व में स्थानीय निकाय छावनी परिषद ईओ अरविंद नेमा व सिटी थाना सीआई भंवर सिंह गौड़ और सदर थाना सीआई की ओर से सभी पॉजिटिव पाए गए स्थानों पर गहनता से नजर रखी जा रही है.
राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि कस्बे के फुलांगज, हवा चक्की मोहल्ला, पीएचडी कॉलोनी, चोकड़ी मोहल्ला व गोदाम मंडी में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी में अभी तक क्षेत्र में 4,915 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 4,778 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है, और 137 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस 2020: अजमेर के पटेल स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, जानें क्या होगा विशेष
साथ ही 4 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अजमेर जेएलएल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. उपखंड कार्यालय से एसडीएम राकेश गुप्ता की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार शनिवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर कस्बे की कोटा रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में सुबह 9 बजे उपखंड अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे. जिसमें क्षेत्र के राजकीय कर्मचारी और गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया हैं.