ETV Bharat / state

RPSC FSO Exam 2022 : 176 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 46.03 फीसदी रही उपस्थिति

आरपीएससी की ओर से आयोजित खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022 (RPSC FSO Exam 2022) मंगलवार को संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 46 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए.

RPSC FSO Exam 2022
खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 4:51 PM IST

खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022 के अभ्यर्थी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) परीक्षा 2022 मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा का आयोजन 10 से 12:30 बजे तक चार जिला मुख्यालयों पर 176 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. आयोग के मुताबिक 46.03 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

आरपीएससी की खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022 के 200 पदों के लिए मंगलवार को अजमेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जिला मुख्यालय पर 176 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन हुआ. अभ्यर्थी सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचे, जहां सुरक्षा जांच के बाद पहचान संबंधी दस्तावेज चेक किए गए. इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. करीब ढाई घंटे की परीक्षा के प्रश्न पत्र में 150 पूछे गए.

पढ़ें. Senior Teacher Exam 2022 : ग्रुप A और B की सामान्य ज्ञान परीक्षा निरस्त, 30 जुलाई को दोबारा होगा एग्जाम

यहां इतनी रही उपस्थिति : आयोग के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 47 हजार 782 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 21 हजार 992 उपस्थित रहे यानी कुल 46.03 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. अजमेर में 10 हजार 308 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इनमें से 3 हजार 764 अभ्यर्थी उपस्थित रहे यानी महज 36.52 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. जयपुर में 18 हजार 882 परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 10 हजार 124 अभ्यर्थी उपस्थित रहे यानी 53.62 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

जोधपुर में 10 हजार 263 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 4 हजार 57 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे यानी 39.53 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. इसी तरह उदयपुर में 8 हजार 329 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4 हजार 47 परीक्षार्थी उपस्थित रहे यानी 48.59 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.

यह बोले अभ्यर्थी : अभ्यर्थी रामनिवास जाट ने बताया कि प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे गए थे. इसमें माइक्रोबायोलॉजी और केमिस्ट्री के पश्नों का स्तर काफी अच्छा था. इसमें माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है यानी एक गलत प्रश्न पर एक अंक कटेगा. उन्होंने बताया कि प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे गए थे. दिल्ली से परीक्षा देने के लिए आई अभ्यर्थी मधु शर्मा बताती हैं कि विषय संबंधी प्रश्नों का स्तर सामान्य था. सामान्य ज्ञान के प्रश्न राजस्थान से संबंधित थे.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022 के अभ्यर्थी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) परीक्षा 2022 मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा का आयोजन 10 से 12:30 बजे तक चार जिला मुख्यालयों पर 176 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. आयोग के मुताबिक 46.03 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

आरपीएससी की खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2022 के 200 पदों के लिए मंगलवार को अजमेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जिला मुख्यालय पर 176 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन हुआ. अभ्यर्थी सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचे, जहां सुरक्षा जांच के बाद पहचान संबंधी दस्तावेज चेक किए गए. इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. करीब ढाई घंटे की परीक्षा के प्रश्न पत्र में 150 पूछे गए.

पढ़ें. Senior Teacher Exam 2022 : ग्रुप A और B की सामान्य ज्ञान परीक्षा निरस्त, 30 जुलाई को दोबारा होगा एग्जाम

यहां इतनी रही उपस्थिति : आयोग के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 47 हजार 782 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 21 हजार 992 उपस्थित रहे यानी कुल 46.03 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. अजमेर में 10 हजार 308 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इनमें से 3 हजार 764 अभ्यर्थी उपस्थित रहे यानी महज 36.52 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. जयपुर में 18 हजार 882 परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 10 हजार 124 अभ्यर्थी उपस्थित रहे यानी 53.62 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

जोधपुर में 10 हजार 263 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 4 हजार 57 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे यानी 39.53 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. इसी तरह उदयपुर में 8 हजार 329 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4 हजार 47 परीक्षार्थी उपस्थित रहे यानी 48.59 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.

यह बोले अभ्यर्थी : अभ्यर्थी रामनिवास जाट ने बताया कि प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे गए थे. इसमें माइक्रोबायोलॉजी और केमिस्ट्री के पश्नों का स्तर काफी अच्छा था. इसमें माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है यानी एक गलत प्रश्न पर एक अंक कटेगा. उन्होंने बताया कि प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे गए थे. दिल्ली से परीक्षा देने के लिए आई अभ्यर्थी मधु शर्मा बताती हैं कि विषय संबंधी प्रश्नों का स्तर सामान्य था. सामान्य ज्ञान के प्रश्न राजस्थान से संबंधित थे.

Last Updated : Jun 27, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.