अजमेर. पुलिस महानिरीक्षक संजीव नर्जरी के निर्देशानुसार शहर में पुलिस जुआ सट्टा और अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है. क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान ने बताया कि सोमवार को रेंज कार्यालय की टीम क्लॉक टावर थाना पुलिस को मुखबिर से केसरगंज क्षेत्र में ताश-पत्ती से जुआ खेलने की सूचना मिली थी.
सूचना पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. जहां पुलिस ने लगभग 19 हजार 960 रुपये जब्त किए. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं. इस दौरान दीपक उर्फ कल्लू मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें: अजमेर: ABVP का प्रांतीय अधिवेशन, पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी का भी आयोजन
जुए-सट्टे के खिलाफ दबिश देने में तो कलॉक टॉवर थाना पुलिस को सिर्फ शामिल किया गया. पूरे मामले को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की टीम ने अंजाम दिया है, जिसमें एडिशनल एसपी वैभव शर्मा हेड कांस्टेबल, संजय यादव कांस्टेबल, राजेंद्र चौधरी और अन्य शामिल रहे.