बिजयनगर (अजमेर). प्रदेश में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन मय टीम ने अजमेर जिले के बिजयनगर में बड़ी कार्रवाई की. एक हजार बारह किलो पुराना मावा और 36 पीपे घी के सीज किए.
प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया प्रदेश में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अजमेर जिले के बिजयनगर राजनगर नई बस्ती स्थित कृष्णा डेयरी के कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुराना मावा और घी के 36 पीपे जब्त कर सीज किए गए. मावे को अधिकारी आलोक जैन की निगरानी में प्रशासन की ओर से नष्ट करवाया गया. घी के 36 डिब्बों को भी सीज किए ओर वनस्पती घी, मावे और अन्य पदार्थों के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आलोक जैन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शहर में एक कोल्ड स्टोरेज पर मावा अन्य वस्तुएं बनाई जा रही हैं. उसके बाद हमने वहां कार्रवाई की. वहीं दूसरी तरफ आमजन का कहना है कि ऐसी कार्रवाई साल भर होनी चाहिए जिससे कि कोई भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना कर सके. कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौजूद था.