किशनगढ़ (अजमेर). जिले के किशनगढ़ में सोमवार को रूपनगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 260 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में एक ट्रक को जब्त किया है और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना पर रूपनगढ़ थाना पुलिस ने नाकेबंदी की. किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे स्थित रूपनगढ़ के पेट्रोल पंप तिराया पर एक ट्रक आने पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक में झाड़ू के कट्टों की आड़ में 260 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिला. पुलिस ने मामले में आरोपी चालक हरजीत सिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी शोएब खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.