ETV Bharat / state

अजमेर: गर्भवती महिला समेत 25 नए कोरोना संक्रमित आए सामने - rajasthan news in hindi

अजमेर में रविवार को 25 नए कोरोना संक्रमण मरीज मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 313 पहुंच गया है. वहीं शहर के वैशाली नगर इलाके में एक गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद आस-पास की गलियों को बंद कर बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

corona-positives, कोरोना पॉजिटिव
अजमेर जिले में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:44 PM IST

अजमेर. देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. राजस्थान के अजमेर में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अजमेर में रविवार को 25 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा अब 313 के पार पहुंच गया है.

313 मरीजों के आंकड़ों के अनुसार अगर बात की जाए तो उसमें से 8 मरीज क्वारेंटाइन सेंटर से सामने आए हैं जिसमें 5 लॉ कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर मिले हैं. वहीं 2 मरीज कायड़ क्वारेंटाइन सेंटर से मिले हैं, जिसमें से 2 मरीज रैंडम सैंपलिंग में सामने आए हैं. इसके अलावा 8 मरीज पहले से ही जेएलएन अस्पताल में भर्ती थे जो पहले से ही कोरोना मरीजों के संपर्क में थे जिसकी वजह से इन सभी को कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है.

कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश के बाद किसी भी गर्भवती महिला को भर्ती करने से पहले उसका कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. रविवार को सभी चारों महिला गर्भवती थी जिनका कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसमें चारों महिला पॉजिटिव सामने आई है, उसके बाद उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

JLN अस्पताल में 66 एक्टिव मामले:

मरीजों के आंकड़ों की अगर बात करें तो अब तक जेएलएन अस्पताल में 66 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिसमें अधिकतर मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा रविवार को अजमेर में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है.

ये भी पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

पॉजिटिव गर्भवती महिला के घर के बाहर बैरिकेडिंग:

शहर के क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि वैशाली नगर में गर्भवती महिला पॉजिटिव आई है उसके बाद उस गली को बंद कर दिया गया है. कोई अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जा जाए इसके लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है. आसपास के लोगों पर घर से बाहर निकलने की पाबंदी लगाई गई है. फिलहाल, गर्भवती महिला के परिजनों की भी सैंपलिंग ली गई है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट अब आनी बाकी है.

अजमेर. देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. राजस्थान के अजमेर में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अजमेर में रविवार को 25 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा अब 313 के पार पहुंच गया है.

313 मरीजों के आंकड़ों के अनुसार अगर बात की जाए तो उसमें से 8 मरीज क्वारेंटाइन सेंटर से सामने आए हैं जिसमें 5 लॉ कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर मिले हैं. वहीं 2 मरीज कायड़ क्वारेंटाइन सेंटर से मिले हैं, जिसमें से 2 मरीज रैंडम सैंपलिंग में सामने आए हैं. इसके अलावा 8 मरीज पहले से ही जेएलएन अस्पताल में भर्ती थे जो पहले से ही कोरोना मरीजों के संपर्क में थे जिसकी वजह से इन सभी को कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है.

कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश के बाद किसी भी गर्भवती महिला को भर्ती करने से पहले उसका कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. रविवार को सभी चारों महिला गर्भवती थी जिनका कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसमें चारों महिला पॉजिटिव सामने आई है, उसके बाद उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

JLN अस्पताल में 66 एक्टिव मामले:

मरीजों के आंकड़ों की अगर बात करें तो अब तक जेएलएन अस्पताल में 66 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिसमें अधिकतर मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा रविवार को अजमेर में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है.

ये भी पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

पॉजिटिव गर्भवती महिला के घर के बाहर बैरिकेडिंग:

शहर के क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि वैशाली नगर में गर्भवती महिला पॉजिटिव आई है उसके बाद उस गली को बंद कर दिया गया है. कोई अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जा जाए इसके लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है. आसपास के लोगों पर घर से बाहर निकलने की पाबंदी लगाई गई है. फिलहाल, गर्भवती महिला के परिजनों की भी सैंपलिंग ली गई है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट अब आनी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.