ETV Bharat / state

Ajmer Beneficiary Festival : जवाहर रंग मंच में हुआ लाभार्थी उत्सव, प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने की शिरकत - CM Gehlot Video conference for Beneficiaries

राजस्थान दिवस पर आयोजित लाभार्थी उत्सव में अजमेर जिला भी जुड़ा. इस दौरान प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय भी जुड़े. कार्यक्रम में 200 लाभार्थियों जुड़े.

200 Beneficiaries attended Ajmer Beneficiary Festival along with Mahendra Jeet Singh Malviya
Ajmer Beneficiary Festival : जवाहर रंग मंच में हुआ लाभार्थी उत्सव, प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने की शिरकत
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:08 PM IST

प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने दी गहलोत सरकार की योजनाओं की जानकारी

अजमेर. राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेश की गहलोत सरकार लाभार्थी उत्सव भी मना रही है. सीएम अशोक गहलोत स्वंय प्रदेश के 33 जिलों में 355 ब्लॉक के 2 लाख लाभार्थियों और आमजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. अजमेर के जवाहर रंगमंच में लाभार्थी उत्सव के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत करीब 200 से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया गया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय मौजूद रहे.

मालवीय ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया है. मालवीय ने कहा कि किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर अब आश्रितों को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए मिलेंगे. सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं में चिन्हित पेंशनधारियों को मिलने वाली पैंशन राशि 750 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दी गई है. मालवीय ने कहा कि बीपीएल में चिन्हित लाभार्थियों को पहले दो रुपए किलो गेहूं मिला करता था. बाद में गेहूं का वितरण मुफ्त किया गया और अब 1 अप्रैल से गेहूं के साथ चावल, दाल, तेल और मसाले भी दिए जाएंगे.

पढ़ेंः Jaipur Beneficiary Festival: लाभार्थियों के जरिये गहलोत ने खेला चुनावी दांव, बोले-आम जनता को दें योजनाओं की जानकारी

उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने 100 यूनिट बिजली आम उपभोक्ता के लिए मुफ्त कर दी है. किसान के लिए 2000 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है. भारत सरकार 1100 से ऊपर राशि वसूल कर घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है. जबकि सीएम अशोक गहलोत ने 500 रुपए में घरेलू गैस देने की घोषणा की है. मालवीय ने बताया कि कई दिव्यांगजन जो हाथ या पैर से दिव्यांग हैं, उनके लिए स्कूटी योजना है. ऐसे ही 170 लोगों को जिले में स्कूटी वितरित की जा चुकी है. इसी तरह से पूरे राजस्थान में 30 हजार स्कूटी का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 200 लाभार्थियों को कार्यक्रम में बुलाया गया है और उन्हें लाभ प्रदान किया गया है जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा.

पढ़ेंः Rajasthan Diwas 2023 : पर्यटन विभाग ने निरस्त किए राजस्थान दिवस पर उत्सव कार्यक्रम, ये है वजह

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत 33 जिलों के 355 ब्लॉक के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े एवं राजस्थान की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित अभ्यार्थियों से बातचीत की है. अजमेर में जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, सरस डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती समेत कांग्रेस के कई नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए जहां दोपहर का भोजन लेने के बाद स्थानीय कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की.

झालावाड़ में भी लाभार्थी उत्सवः राजस्थान दिवस के मौके पर झालावाड़ में भी लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सामने योजनाओं के अनुभव और फायदे बताए. तो वहीं वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह का कार्यक्रम भी देखा गया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर समेत आला अधिकारियों के समक्ष विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनको मिले फायदे बताए. जिला कलेक्टर ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी.

प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने दी गहलोत सरकार की योजनाओं की जानकारी

अजमेर. राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेश की गहलोत सरकार लाभार्थी उत्सव भी मना रही है. सीएम अशोक गहलोत स्वंय प्रदेश के 33 जिलों में 355 ब्लॉक के 2 लाख लाभार्थियों और आमजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. अजमेर के जवाहर रंगमंच में लाभार्थी उत्सव के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत करीब 200 से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया गया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय मौजूद रहे.

मालवीय ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया है. मालवीय ने कहा कि किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर अब आश्रितों को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए मिलेंगे. सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं में चिन्हित पेंशनधारियों को मिलने वाली पैंशन राशि 750 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दी गई है. मालवीय ने कहा कि बीपीएल में चिन्हित लाभार्थियों को पहले दो रुपए किलो गेहूं मिला करता था. बाद में गेहूं का वितरण मुफ्त किया गया और अब 1 अप्रैल से गेहूं के साथ चावल, दाल, तेल और मसाले भी दिए जाएंगे.

पढ़ेंः Jaipur Beneficiary Festival: लाभार्थियों के जरिये गहलोत ने खेला चुनावी दांव, बोले-आम जनता को दें योजनाओं की जानकारी

उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने 100 यूनिट बिजली आम उपभोक्ता के लिए मुफ्त कर दी है. किसान के लिए 2000 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है. भारत सरकार 1100 से ऊपर राशि वसूल कर घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है. जबकि सीएम अशोक गहलोत ने 500 रुपए में घरेलू गैस देने की घोषणा की है. मालवीय ने बताया कि कई दिव्यांगजन जो हाथ या पैर से दिव्यांग हैं, उनके लिए स्कूटी योजना है. ऐसे ही 170 लोगों को जिले में स्कूटी वितरित की जा चुकी है. इसी तरह से पूरे राजस्थान में 30 हजार स्कूटी का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 200 लाभार्थियों को कार्यक्रम में बुलाया गया है और उन्हें लाभ प्रदान किया गया है जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा.

पढ़ेंः Rajasthan Diwas 2023 : पर्यटन विभाग ने निरस्त किए राजस्थान दिवस पर उत्सव कार्यक्रम, ये है वजह

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत 33 जिलों के 355 ब्लॉक के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े एवं राजस्थान की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित अभ्यार्थियों से बातचीत की है. अजमेर में जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, सरस डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती समेत कांग्रेस के कई नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए जहां दोपहर का भोजन लेने के बाद स्थानीय कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की.

झालावाड़ में भी लाभार्थी उत्सवः राजस्थान दिवस के मौके पर झालावाड़ में भी लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सामने योजनाओं के अनुभव और फायदे बताए. तो वहीं वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह का कार्यक्रम भी देखा गया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर समेत आला अधिकारियों के समक्ष विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनको मिले फायदे बताए. जिला कलेक्टर ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.