अजमेर. महंगाई से त्रस्त अजमेर के पशुपालकों के लिए निजी डेयरी ने दीपावली तक दूध खरीद मूल्य 700 किलो सेट की दर से भुगतान करने का निर्णय लिया है. एक नवंबर के बाद डेयरी 705 रुपए किलो फेट के हिसाब से भुगतान करेगी. ऐसे में अजमेर डेयरी के संचालन मंडल की 130वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि नव निर्माणाधीन प्लांट के लिए भारत सरकार ने एनसीडीसी को 35 करोड़ रुपए का भुगतान देने में असमर्थता जताई है. जिसकी वजह से एनसीडीसी ने अजमेर डेयरी को अनुदान का भुगतान नहीं किया है. इस आर्थिक संकट के समाधान के लिए जिला दुग्ध उत्पादक संघ ने अपने स्तर पर एक महीने में 35 करोड़ रुपए का भुगतान करने का अनुमोदन बैठक में लिया है.
पढ़े: प्रदेश में 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश, प्रतापगढ़ का आंकड़ा 1500 मिमी के पार
चौधरी ने आगे बताया कि यदि एनडीडीबी को राशि का भुगतान समय पर नहीं करते है तो निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाता. प्लांट का 70 प्रतिशत तक कार्य लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में नव निर्माणाधीन प्लांट का कार्य आगामी फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के पहले सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा. चौधरी ने बताया कि प्लांट का उद्घाटन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करवाया जाएगा. इस अवसर पर विशाल आमसभा का भी आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में चौधरी ने राज्य सरकार से मांग की है कि वर्तमान में भूत पर 2 रुपए अनुदान राज्य सरकार दे रही है, जिसे अन्य राज्यों की तरह बढ़ाकर 4 रुपए किया जाना चाहिए.
चौधरी ने बताया कि नव निर्माणाधीन प्लांट का काम पूरा होने के बाद दूध की खरीद जिले में ज्यादा होगी. जिससे जिले के पशुपालकों को फायदा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि प्लांट के शुरू होने के बाद अजमेर डेयरी डेनमार्क की तर्ज पर विकसित होगी.