अजमेर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को अजमेर में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं. यहां ब्यावर उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 4 मामले सामने आए हैं. वहीं, जवाजा में 2, सरवाड़ में 1, सावर में 1 और अजमेर शहर में 3 कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ अजमेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 511 पर पहुंच गया हैं.
कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर संजीव माहेश्वरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सफल हो रहा है और अब कोरोना के मामले भी कम आ रहे हैं. लेकिन, कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. रविवार को अजमेर शहर में 3 और जिले के अन्य हिस्सों से 8 मामले सामने आए हैं. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है और उनके कॉन्टैक्ट में आने वालों का भी पता लगाया जा रहा है. वहीं, चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार रैंडम सैंपलिंग का कार्य जारी हैं.
पढ़ें: कोरोना संकट के बीच आर्थिक संकट...JCTSL के 800 चालकों और परिचालकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन
डॉक्टर संजीव माहेश्वरी के मुताबिक अभी भी लोग जागरूक नहीं हुए हैं. लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, गर्मी के दिनों में जितना गर्म पदार्थों का सेवन किया जाए, उतना ज्यादा बेहतर होगा. ठंडे पेय पदार्थ का सेवन ना करें. साथ ही लोग जितना नियमों की पालना करेंगे, उतना ही कोरोना संक्रमण के मामले कम आएंगे.
राजस्थान में रविवार को मिले 327 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में रविवार को 327 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हजार 271 हो गई है. अब तक इस बीमारी के चलते 399 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल, प्रदेश में कोरोना के 3261 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें 4899 प्रवासी हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 8 लाख 214 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है.