नई दिल्ली: भारत अगले साल जून में पहली योगासन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा.
राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ) योगासन के अभ्यास और विकास से फिटनेस, प्रतियोगिता, बेहतर स्वास्थ्य और प्रगति की मजबूत संस्कृति तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. एनवाईएसएफ को खेल मंत्रालय ने मान्यता प्राप्त है.
भुवनेश्वर में भारत की पहली राष्ट्रीय योगासन खेल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में एनवाईएसएफ के अध्यक्ष उदित सेठ ने कहा, "भारत पहली योगासन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा और जून 2022 में दुनिया को भारत के पारंपरिक खेल की झलक दिखाएगा."
खेल इंडिया युवा खेल 2021 में योगासन खेल को पुरुष और महिला दोनों वर्ग में शामिल किया गया है.
भारत सरकार की मान्यता मिलने से एनवाईएसएफ सभी वर्गों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता का पात्र है.