नई दिल्ली: भारतीय सेना ने प्रचंड हेलीकॉप्टर का हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र में फायरिंग की सफल टेस्टिंग की है. सेना ने इसे 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के लिए एक ऐतिहासिल उपलब्धि माना है. बता दें कि प्रचंड हेलीकॉप्टर का निर्माण भारत में ही किया गया है.
इस संबंध में भारतीय सेना ने कहा कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए सेना के प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ने हाई एल्टिट्यूड पर सफलतापूर्वक फायरिंग की. यह उपलब्धि मेक इन इंडिया की ताकत और आत्मनिर्भर भारत की भावना को उजागर करती है, जो युद्ध की तत्परता में एक नए युग की शुरुआत करती है.
#WATCH | In a historic milestone, the Indian Army’s Prachand Light Combat Helicopter successfully conducted high-altitude firing...This achievement highlights the strength of Make In India and the spirit of AtmaNirbhar Bharat, marking a new era in combat readiness: Indian Army… pic.twitter.com/UxvRTVpfzc
— ANI (@ANI) November 12, 2024
प्रचंड हेलीकॉप्टर की खासियत
प्रचंड एक लाइक फाइटर हेलीकॉप्टर है. यह पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर बड़ी मात्रा हथियारों और ईंधन लेकर उड़ान भर सकता है. इतना ही नहीं इसे दुश्मन के रडार से बचाने के लिए डिजाइन भी किया गया है.
प्रचंड ने दिन और रात दोनों समय 70 मिमी रॉकेट और 20 मिमी बुर्ज गन से फायरिंग भी कर सकता है. यह रेगिस्तान की भीषण गर्मी वाले इलाकों के साथ-साथ बेहद ठंडे ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी कुशलतापूर्वक काम कर सकता है.
बता दें कि साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान इस तरह के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस की गई थी, ताकि भारतीय सीमा से दुश्मन देशों पर सटीक हमले किए जा सकें.