मुंबई: साउथ सुपरस्टार सुर्या की मोस्ट अवेटेड कंगुवा 14 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कई चीजें ऐसी हैं जो आपको अलग ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस करवाने के लिए तैयार हैं. बता दें कंगुवा के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है वहीं एडवांस बुकिंग भी कंगुवा की बेहतरीन हुई है. इसीलिए हम आपके लिए ऐसी 5 वजह लेकर आए हैं जिनके लिए आपको थिएटर में कंगुवा जरुर देखनी चाहिए.
सूर्या की शानदार एक्टिंग
सुपरस्टार सूर्या, जो हर कैरेक्टर में अपने आप को पूरी तरह ढाल लेते हैं ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि उन्होंने अपने लुक के लिए काफी मेहनत की है. सूर्या अपने फैंस के लिए 'कंगुवा' के रूप में एक और सरप्राइज लाने के लिए तैयार हैं. फैंस को सूर्या का यह लुक काफी पसंद आ रहा है और उनकी एक्टिंग भी इस फिल्म मे उनके कंफर्ट जोन से बाहर है. उनके कैरेक्टर में तेज एक्शन से लेकर गहरे इमोशन शामिल हैं, जो उनकी परफॉर्मेंस को फिल्म का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाता है.
पैन इंडिया अपील
'कंगुवा' सिर्फ एक रीजनल फिल्म नहीं है, बल्कि एक पैन इंडिया फिल्म है. यह कई भाषाओं में रिलीज हो रही है वहीं इसमें कई ऐसी चीजें हैं जो इसे एक जबरदस्त पैन इंडिया फिल्म बनाती है. सूर्या की इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. जो इसे और भी ज्यादा रोमांचक बनाते हैं. इसमें दिशा पटानी भी खास रोल प्ले कर रही हैं.
एपिक एक्शन सीक्वेंस
'कंगुवा' में एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीक्वेंस दिए जाने की उम्मीद है, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें बॉबी देओल सूर्या के साथ भिड़ते हैं. हाई-स्पीड चेज, खतरनाक युद्ध में बड़े-से-बड़े एक्शन सीन, सिनेमाघरों में एक इमर्सिव एक्सपीरियंस की तरह होंगे. जिन लोगों को एक्शन पसंद है उनके लिए ये एक अलग ही एक्पीरयंस है.
विजुअल एक्सपीरियंस
'कंगुवा' के विजुएल इफेक्ट्स एक शानदार अट्रैक्शन होने वाले हैं. जिसमें वेट्री की शानदार सिनेमैटोग्राफी, ग्रैंड सेट और ग्रैंड सीन शामिल हैं. फिल्म में कई ऐसे दृश्य शामिल हैं जो दर्शकों को अलग ही दुनिया में ले जाएंगे. हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्शन डिजाइन के साथ ये इफेक्टिव सीन एक ऐसा इमर्सिव एक्सपीरियंस देंगे जिसे सिर्फ थिएटर में एंजॉय किया जा सकता है.
शानदार स्टोरी
सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित, फिल्म की कहानी पूरी तरह मनोरंजक होने का दावा करती है, जिसमें ट्विस्ट, ड्रामा और भरपूर इमोशन हैं. जो दर्शकों को शुरू से आखिरी तक बांधे रखेगी. फिल्म में वीरता और बलिदान के इमोशन दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने का दावा करते हैं. जिससे एक ऐसी कहानी बनेगी जो दर्शकों को गहराई से प्रभावित करेगी.