नई दिल्ली: सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद 12-13 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी.
बयान में कहा गया कि फैसल मंगलवार को दिल्ली के पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे और बुधवार को हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
इससे पहले, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सऊदी अरब का दौरा किया था. बीते 1 नवंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान गोयल ने विभिन्न देशों और उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) के 8वें संस्करण के पूर्ण सत्र में भाग लिया.
मंत्रालय ने कहा कि गोयल ने वैश्विक सहयोग, नवाचार, तकनीकी उन्नति और निवेश को बढ़ावा देने में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी और आर्थिक कूटनीति की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपनी बात रखी. उन्होंने वैश्विक निवेशकों से भारत में उभरते अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया, खासकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल बुनियादी ढांचे और उन्नत विनिर्माण जैसे उच्च विकास वाले क्षेत्रों में.
मंत्रालय ने बताया कि पीयूष गोयल ने 30 अक्टूबर 2024 को रियाद में सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान अल-सऊद के साथ भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद (एसपीसी) के तहत अर्थव्यवस्था और निवेश समिति की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता भी की. रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्टूबर 2019 में सऊदी अरब की यात्रा के बाद की गई थी.
यह भी पढ़ें- प्रतिबंधित PFI के पूर्व प्रमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई, SC ने एम्स में मेडिकल जांच का निर्देश दिया