हैदराबाद : अमिताभ बच्चन के नाती व श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर मामू अभिषेक बच्चन ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं.ये थ्रोबैक फोटो उनके बचपन की है, जिसमें वो बेहद क्यूट दिख रहे हैं.
फोटो में अगस्त्य सिर पर पगड़ी बाधे बैठे हुए एक ओर देख रहे हैं. इस थ्रोबैक फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, 'अगस्त्य को 21वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप कितने अच्छे, दयालु, प्यार करने वाले जिम्मेदार, सुरक्षात्मक और देखभाल करने वाले व्यक्ति बन गए हो. अब आप ऑफिशियल तौर पर एक वयस्क हो गए हो. कृपया अब मामू के कपड़े और जूते लेना बंद करें और कृपया कर अपने खुद के जूते अभी खरीदे लें. लव यू.
अभिनेता के फोटो शेयर करते ही अगस्त्य का यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस तस्वीर पर बॉलीवुड सितारें ही नही उनके फैन अगस्त्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वहीं, नव्य नवेली नंदा ने अपने भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनो रैप किया हुआ गिफ्ट लिए हुए हैं, अपने भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए नव्य ने लिखा, तुम 21 साल से मेरे कमरे में घुस रहे हो, मुझे खामोशी से घूर भी रहे हो और फिर निकल रहे हो. वहीं, अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन नंदा ने बेटे को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है.
बता दें कि अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के छोटे बेटे हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनके बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने की खबरें आई थी, लेकिन इस खबरों के बारे उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने पुष्टि नहीं की है और ना बॉलीवुड में उनके डेब्यू को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ पेरिस हुए रवाना
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'रिफ्ययूजी' से की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन अभिषेक के काम को लोगों ने सराहा. इसके बाद उनके फिल्मी करियर का ग्राफ गिरने लगा लेकिन फिल्म 'युवा', 'धूम', 'बंटी और बबली' सरीखी फिल्मों ने उनकी डूबती नैया को पार लगाया.
ये भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अभिषेक बच्चन, जानिए कैसी है एक्टर की हालत