ETV Bharat / sitara

'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' 200 करोड़ पार - उरी

'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म ने कमाएं 200 करोड़ से ज्यादा
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 10:45 PM IST

जयपुर. भारत की ओर से साल 2016 में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्टाइक पर बनी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्टाइक' मिड बजट की फिल्म होते हुए 200 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है.

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्टाइक' ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना लिए हैं. फिल्म में चौथे हफ्ते में 29 करोड़ रुपए कमाए. सच्ची घटना पर बनी आर्मी ड्रामा की कहानी देशवासियों को बहुत पसंद आ रही है. यहां तक की टिकट विंडो पर चौथे हफ्ते में भी इसकी तेजी बनी रही.

फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने चौथे हफ्ते में उरी की कमाई के आंकड़े भी साझा किए. इसके मुताबिक उरी ने शुक्रवार को 3.44 करोड़, शनिवार को 6.61 करोड़, रविवार को 8.87 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़ और बुधवार को 2.38 करोड़ की कमाई कर ली.

undefined
  • #UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
    Week 1: ₹ 71.26 cr
    Week 2: ₹ 62.77 cr
    Week 3: ₹ 37.02 cr
    Week 4: ₹ 29.02 cr
    Total: ₹ 200.07 cr
    India biz.
    BLOCKBUSTER.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

दूसरी तरफ फिल्म 'उरी' की कहानी से लेकर इसके डायलॉग तक को काफी पसंद किया गया. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. 2016 में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने उरी में सेना के कैम्प पर हमला किया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हुए थे. इस घटना के करीब एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने एलओसी के उस पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. जिसमें कई आतंकी को मार कर उनके ठिकानों को खत्म किया गया था. भारतीय सेना ने आतंकी हमले के बाद घटना कैसे इस मिशन को अंजाम दिया, फिल्म 'उरी' में यही कहानी दर्शाई गई है.

जयपुर. भारत की ओर से साल 2016 में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्टाइक पर बनी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्टाइक' मिड बजट की फिल्म होते हुए 200 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है.

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्टाइक' ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना लिए हैं. फिल्म में चौथे हफ्ते में 29 करोड़ रुपए कमाए. सच्ची घटना पर बनी आर्मी ड्रामा की कहानी देशवासियों को बहुत पसंद आ रही है. यहां तक की टिकट विंडो पर चौथे हफ्ते में भी इसकी तेजी बनी रही.

फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने चौथे हफ्ते में उरी की कमाई के आंकड़े भी साझा किए. इसके मुताबिक उरी ने शुक्रवार को 3.44 करोड़, शनिवार को 6.61 करोड़, रविवार को 8.87 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़ और बुधवार को 2.38 करोड़ की कमाई कर ली.

undefined
  • #UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
    Week 1: ₹ 71.26 cr
    Week 2: ₹ 62.77 cr
    Week 3: ₹ 37.02 cr
    Week 4: ₹ 29.02 cr
    Total: ₹ 200.07 cr
    India biz.
    BLOCKBUSTER.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

दूसरी तरफ फिल्म 'उरी' की कहानी से लेकर इसके डायलॉग तक को काफी पसंद किया गया. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. 2016 में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने उरी में सेना के कैम्प पर हमला किया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हुए थे. इस घटना के करीब एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने एलओसी के उस पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. जिसमें कई आतंकी को मार कर उनके ठिकानों को खत्म किया गया था. भारतीय सेना ने आतंकी हमले के बाद घटना कैसे इस मिशन को अंजाम दिया, फिल्म 'उरी' में यही कहानी दर्शाई गई है.

Intro:Body:

जयपुर. भारत की ओर से साल 2016 में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्टाइक पर बनी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्टाइक' मिड बजट की फिल्म होते हुए 200 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.