जयपुर. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और किंग खान की एक साथ काम करने की खबरें इन दिनों चर्चाओं में है. अब तक एक साथ काम नहीं करने वाले अक्षय कुमार और शाहरूख खान अब एक मलायम फिल्म के रीमेक में साथ काम करते दिखाई देंगे.
चर्चाओं की माने तो अक्षय और शाहरुख सुपरहिट मलयालम फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' के हिंदी रीमेक में साथ नजर आ सकते हैं. हालांकि दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई तो दिए है. इससे पहले दोनों साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' में साथ नजर आए थे. अक्षय और शाहरूख दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी किया है. चाहे हे बेबी हो या फिर शाहरूख की ओम शांति ओम में अक्षय कुमार की धांसू एंट्री.
दरअसल, जिस फिल्म में दोनों के साथ काम करने की चर्चाएं है. वो फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' एक वकील की कहानी है. जिसने अपनी लाइफ में ज्यादा कुछ नहीं किया है, लेकिन उसकी लाइफ में बदलाव उस वक्त आता है. जब उसे उसका रिश्तेदार एक बहुत ही पेचीदा केस सौंपता है, जो किसी अमीर कारोबारी होता है.
बता दें कि फिल्म के रीमेक राइट्स वायाकॉम 18 के पास है और इस का खुलासा मलयालम फिल्म के डायरेक्टर उन्नीकृष्णन ने किया है. फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' मलयालम क्रिटिक्स और फैन्स दोनों को ही काफी पसंद आ रही है. फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला है.
अक्षय इन फिल्मों में है बिजी
खिलाड़ी कुमार इस वक्त अपनी नई फिल्म 'गुड न्यूज' में व्यस्त हैं. फिल्म में करीना कपूर खान नजर आएंगी. जिसके बाद अक्षय, रोहित शेट्टी के साथ 'सूर्यवंशी' की शूटिंग करेंगे, जिसमें वो एटीएस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे. वहीं अक्षय कुमार की होली पर 'केसरी' लेकर आ रही हैं, जो सारागढ़ी में लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है.
शाहरूख की फिल्म 'जीरो' थी फ्लॉप
वहीं बात अगर शाहरूख खान की करें तो शाहरूख की फिल्म इन दिनों ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रही. शाहरुख की फिल्म 'जीरो' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. अब शाहरूख को अब ऐसी फिल्म का इंतजार है. जिससे उनकी बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी हो सकें.
इस फिल्म के रीमेक में शाहरुख खान और अक्षय कुमार होंगे साथ - bollywood news
अक्षय कुमार और शाहरूख खान अब एक मलायम फिल्म के रीमेक में साथ काम करते दिखाई देंगे.
जयपुर. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और किंग खान की एक साथ काम करने की खबरें इन दिनों चर्चाओं में है. अब तक एक साथ काम नहीं करने वाले अक्षय कुमार और शाहरूख खान अब एक मलायम फिल्म के रीमेक में साथ काम करते दिखाई देंगे.
चर्चाओं की माने तो अक्षय और शाहरुख सुपरहिट मलयालम फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' के हिंदी रीमेक में साथ नजर आ सकते हैं. हालांकि दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई तो दिए है. इससे पहले दोनों साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' में साथ नजर आए थे. अक्षय और शाहरूख दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी किया है. चाहे हे बेबी हो या फिर शाहरूख की ओम शांति ओम में अक्षय कुमार की धांसू एंट्री.
दरअसल, जिस फिल्म में दोनों के साथ काम करने की चर्चाएं है. वो फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' एक वकील की कहानी है. जिसने अपनी लाइफ में ज्यादा कुछ नहीं किया है, लेकिन उसकी लाइफ में बदलाव उस वक्त आता है. जब उसे उसका रिश्तेदार एक बहुत ही पेचीदा केस सौंपता है, जो किसी अमीर कारोबारी होता है.
बता दें कि फिल्म के रीमेक राइट्स वायाकॉम 18 के पास है और इस का खुलासा मलयालम फिल्म के डायरेक्टर उन्नीकृष्णन ने किया है. फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' मलयालम क्रिटिक्स और फैन्स दोनों को ही काफी पसंद आ रही है. फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला है.
अक्षय इन फिल्मों में है बिजी
खिलाड़ी कुमार इस वक्त अपनी नई फिल्म 'गुड न्यूज' में व्यस्त हैं. फिल्म में करीना कपूर खान नजर आएंगी. जिसके बाद अक्षय, रोहित शेट्टी के साथ 'सूर्यवंशी' की शूटिंग करेंगे, जिसमें वो एटीएस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे. वहीं अक्षय कुमार की होली पर 'केसरी' लेकर आ रही हैं, जो सारागढ़ी में लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है.
शाहरूख की फिल्म 'जीरो' थी फ्लॉप
वहीं बात अगर शाहरूख खान की करें तो शाहरूख की फिल्म इन दिनों ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रही. शाहरुख की फिल्म 'जीरो' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. अब शाहरूख को अब ऐसी फिल्म का इंतजार है. जिससे उनकी बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी हो सकें.
जयपुर. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और किंग खान की एक साथ काम करने की खबरें इन दिनों चर्चाओं में है. अब तक एक साथ काम नहीं करने वाले अक्षय कुमार और शाहरूख खान अब एक मलायम फिल्म के रीमेक में साथ काम करते दिखाई देंगे.
चर्चाओं की माने तो अक्षय और शाहरुख सुपरहिट मलयालम फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' के हिंदी रीमेक में साथ नजर आ सकते हैं. हालांकि दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई तो दिए है. इससे पहले दोनों साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' में साथ नजर आए थे. अक्षय और शाहरूख दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी किया है. चाहे हे बेबी हो या फिर शाहरूख की ओम शांति ओम में अक्षय कुमार की धांसू एंट्री.
दरअसल, जिस फिल्म में दोनों के साथ काम करने की चर्चाएं है. वो फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' एक वकील की कहानी है. जिसने अपनी लाइफ में ज्यादा कुछ नहीं किया है, लेकिन उसकी लाइफ में बदलाव उस वक्त आता है. जब उसे उसका रिश्तेदार एक बहुत ही पेचीदा केस सौंपता है, जो किसी अमीर कारोबारी होता है.
बता दें कि फिल्म के रीमेक राइट्स वायाकॉम 18 के पास है और इस का खुलासा मलयालम फिल्म के डायरेक्टर उन्नीकृष्णन ने किया है. फिल्म 'कोडी समक्ष बालन वकील' मलयालम क्रिटिक्स और फैन्स दोनों को ही काफी पसंद आ रही है. फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला है.
अक्षय इन फिल्मों में है बिजी
खिलाड़ी कुमार इस वक्त अपनी नई फिल्म 'गुड न्यूज' में व्यस्त हैं. फिल्म में करीना कपूर खान नजर आएंगी. जिसके बाद अक्षय, रोहित शेट्टी के साथ 'सूर्यवंशी' की शूटिंग करेंगे, जिसमें वो एटीएस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे. वहीं अक्षय कुमार की होली पर 'केसरी' लेकर आ रही हैं, जो सारागढ़ी में लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है.
शाहरूख की फिल्म 'जीरो' थी फ्लॉप
वहीं बात अगर शाहरूख खान की करें तो शाहरूख की फिल्म इन दिनों ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रही. शाहरुख की फिल्म 'जीरो' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. अब शाहरूख को अब ऐसी फिल्म का इंतजार है. जिससे उनकी बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी हो सकें.
Conclusion: