सादुलपुर (चूरू). जिले सादुलपुर में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने के आरोप में जेल में बंद तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
गौरतलब है कि पुलिस ने 12 नवंबर को तीनों आरोपियों को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर एक ट्रक और कार को जब्त किया और आर्म एक्ट के तहत आरोपियों को जेल भिजवाया था.
प्रकरण की जांच कर रहे एसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने जेल में बंद आरोपी यूपी मुजफ्फर जिले के अंतर्गत गांव जोला निवासी मुसलीन मुसलमान और मुजफ्फर जिले के अंतर्गत गांव सिवाल निवासी सलीम और फुरकान जाति मुसलमान को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया.
पढ़ें: महिला के आंख में मिर्ची डालकर मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8 मोबाइल बरामद
जिसके बाद शुक्रवार को डीजल चोरी मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर चोरी का डीजल खरीदने वाले होटल संचालकों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने व मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कर्रवाई करेंगे.
अलवर में चोरों ने शाहजहांपुर में 10 दुकानों के तोड़े ताले, की लाखों की चोरी..
सर्दी का मौसम शुरु होते ही इलाके में चोरियों के मामले सामने आने लगे हैं. गुरुवार देर रात चोरों ने शाहजहांपुर कस्बे के मुख्य बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार में 10 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और माल पार कर दिया.