अलवर. शहर के समीप उद्योग नगर थाना के अंतर्गत केसरोली गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी छान-बीन की. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार जिस वक्त हत्या की गई थी उस वक्त महिला अपने घर पर अकेली थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 70 वर्षीय महिला नर्मदा देवी पत्नी हरीश की गला रेत कर हत्या की गई है. मृतका का पति रामगढ़ में ग्राम सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. जैसे ही इस घटना की सूचना इनके परिजनों को लगी, तो मृतका के देवर जसवंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.
पढ़ें: महिला के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 1 महिला की तलाश
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि केसरोली गांव में एक महिला की लाश पड़ी हुई है उसके बाद डॉग स्क्वायड सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस घटना का अनुसंधान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जो भी अपराधी होंगे उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतका के शव को अलवर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है वहीं पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.