ETV Bharat / international

अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला, PAK पूरी दुनिया के लिए कैंसर : अल्ताफ हुसैन - MQm target pak govt

पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टियों में से एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि अनुच्छेद को निरस्त करना भारत का आंतरिक मामला है. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान को पूरी दुनिया लिए कैंसर करार दिया है.

अल्ताफ हुसैन ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:16 AM IST

लंदन: ब्रिटेन में निर्वासित पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि द्वारा अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यह फैसला लोगों के समर्थन से लिया और 370 को निरस्त कर दिया.

बता दें कि 65 वर्षीय हुसैन ने 1990 के दशक में शरण का अनुरोध किया और बाद में ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त की. वो पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक (MQM)पर मजबूत पकड़ रखते हैं. विशेषकर पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची पर.

शनिवार को प्रसारित एक लाइव संबोधन में हुसैन भारत सरकार के फैसले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर कब्जा करने करने के लिए पाकिस्तान को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

अल्ताफ हुसैन का बयान

इस दौरान हुसैन ने कहा, 'यह भारत के लोगों के भारी समर्थन के साथ भारत सरकार का निर्णय था. अगर पाकिस्तान में साहस है, तो उन्हें भी पीओके को पाकिस्तान में छोड़ देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 370 को निरस्त करना भारत का आंतरिक मामला था.

MQM ने कराची में तीन दशकों से राजनीति में अपना वर्चस्व कायम रखा है. इसका उर्दू बोलने वाले मुहाजिरों की घनी आबादी वाले मजदूर वर्ग का बड़ा समर्थन हासिल है.यह वो लोग हैं जो 1947 में भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले गए थे.

पाक की जनता गुमराह
गौरतलब है कि ब्रिटेन में निर्वासित होने के बाद अल्ताफ हुसैन नियमित रूप से उप-महाद्वीप में विकास पर बयान जारी करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने ताजा बयान में ने कहा कि पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठान पिछले 72 वर्षों से कश्मीर के मुद्दे पर देश की जनता को गुमराह और धोखा दे रहे हैं.

अल्ताफ हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य शासन और नेताओं को अब यह ड्रामा अब यहीं खत्म कर देना चाहिए या फिर सेना को पाकिस्तान में भेज कर जम्मू कश्मीर को स्वतंत्र करना चाहिए.

पढ़ें - पाकिस्तान की MQM पार्टी के नेता अल्ताफ ने गाया 'सारे जहां से अच्छा'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों का दुरुपयोग करता है उनसे कश्मीर पाकिस्तान हिस्सा है नारा लगवाता है, अपना झंडा फहरवाता है, और कश्मीरियों के पास कोई ऑप्शन नहीं होता वो यह सब करते हैं.

भारत पर भी लगाए आरोप
अल्ताफ हुसैन ने पाकिस्तान की सरकार पर महाजिर, बलूच और पश्तूनों की सामूहिक हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने भारतीय मीडिया पर ऐसे नरसंहार की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए इसे निराशाजनक करार दिया.

एमक्यूएम सचिवालय द्वारा प्रचारित वीडियो के कुछ संस्करण भारत के समर्थन के संकेत के रूप में हुसैन के गायन 'सारे जहां से अच्छा' को दर्शाते हैं. हालांकि, वीडियो का सही समय और स्थान असत्यापित है.

पाक को बताया कैंसर
बता दें कि हुसैन ने 22 अगस्त, 2016 को एक उग्र भाषण दिया था, जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कराची में एक मीडिया कार्यालय में तोड़फोड़ की और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए थे. एमक्यूएम सुप्रीमो ने न केवल पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए बल्कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया के लिए एक कैंसर करार दिया.

(पीटीआई इनपुट)

लंदन: ब्रिटेन में निर्वासित पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि द्वारा अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यह फैसला लोगों के समर्थन से लिया और 370 को निरस्त कर दिया.

बता दें कि 65 वर्षीय हुसैन ने 1990 के दशक में शरण का अनुरोध किया और बाद में ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त की. वो पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक (MQM)पर मजबूत पकड़ रखते हैं. विशेषकर पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची पर.

शनिवार को प्रसारित एक लाइव संबोधन में हुसैन भारत सरकार के फैसले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर कब्जा करने करने के लिए पाकिस्तान को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

अल्ताफ हुसैन का बयान

इस दौरान हुसैन ने कहा, 'यह भारत के लोगों के भारी समर्थन के साथ भारत सरकार का निर्णय था. अगर पाकिस्तान में साहस है, तो उन्हें भी पीओके को पाकिस्तान में छोड़ देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 370 को निरस्त करना भारत का आंतरिक मामला था.

MQM ने कराची में तीन दशकों से राजनीति में अपना वर्चस्व कायम रखा है. इसका उर्दू बोलने वाले मुहाजिरों की घनी आबादी वाले मजदूर वर्ग का बड़ा समर्थन हासिल है.यह वो लोग हैं जो 1947 में भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले गए थे.

पाक की जनता गुमराह
गौरतलब है कि ब्रिटेन में निर्वासित होने के बाद अल्ताफ हुसैन नियमित रूप से उप-महाद्वीप में विकास पर बयान जारी करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने ताजा बयान में ने कहा कि पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठान पिछले 72 वर्षों से कश्मीर के मुद्दे पर देश की जनता को गुमराह और धोखा दे रहे हैं.

अल्ताफ हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य शासन और नेताओं को अब यह ड्रामा अब यहीं खत्म कर देना चाहिए या फिर सेना को पाकिस्तान में भेज कर जम्मू कश्मीर को स्वतंत्र करना चाहिए.

पढ़ें - पाकिस्तान की MQM पार्टी के नेता अल्ताफ ने गाया 'सारे जहां से अच्छा'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों का दुरुपयोग करता है उनसे कश्मीर पाकिस्तान हिस्सा है नारा लगवाता है, अपना झंडा फहरवाता है, और कश्मीरियों के पास कोई ऑप्शन नहीं होता वो यह सब करते हैं.

भारत पर भी लगाए आरोप
अल्ताफ हुसैन ने पाकिस्तान की सरकार पर महाजिर, बलूच और पश्तूनों की सामूहिक हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने भारतीय मीडिया पर ऐसे नरसंहार की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए इसे निराशाजनक करार दिया.

एमक्यूएम सचिवालय द्वारा प्रचारित वीडियो के कुछ संस्करण भारत के समर्थन के संकेत के रूप में हुसैन के गायन 'सारे जहां से अच्छा' को दर्शाते हैं. हालांकि, वीडियो का सही समय और स्थान असत्यापित है.

पाक को बताया कैंसर
बता दें कि हुसैन ने 22 अगस्त, 2016 को एक उग्र भाषण दिया था, जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कराची में एक मीडिया कार्यालय में तोड़फोड़ की और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए थे. एमक्यूएम सुप्रीमो ने न केवल पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए बल्कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया के लिए एक कैंसर करार दिया.

(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN20
UK-MQM-KASHMIR
Article 370 revocation internal matter of India, says MQM leader Altaf Hussain
By Aditi Khanna
         London, Sep 1 (PTI) Pakistan's Muttahida Quami Movement (MQM) founder Altaf Hussain, living in exile in the UK, declared the revocation of Article 370 by the Indian government an internal matter of India and a decision which had the overwhelming support of the people of India.
         Hussain, 65, requested asylum in the 1990s and later gained UK citizenship. But he maintains a firm grip over the MQM - one of Pakistan's biggest political parties - and its main power base, the financial capital of Karachi.
         In a live address broadcast on Saturday and publicised by the so-called MQM Secretariat in London, Hussain is seen challenging Pakistan to "annex" Pakistan-occupied Kashmir (PoK) in reaction to the Indian government's decision that withdrew the special status to Jammu and Kashmir.
         "It was the decision of the Indian government with the overwhelming support of the people of India. If Pakistan has the courage, they should also annex PoK into Pakistan," said Hussain.
         "The revocation of Article 370 by the Indian government was absolutely an internal matter of India," he said.
         The MQM has dominated politics in Karachi for three decades because of its support in the densely populated working class neighbourhoods of Urdu-speaking Muhajirs, who migrated from India when Pakistan was created in 1947.
         The leader of one of its factions has been in exile in the UK, from where he regularly issues statements on developments in the sub-continent.
         In his latest address, Hussain said that Pakistan's civil and military establishments have been misleading and duping the masses of the country over the issue of Kashmir for the past 72 years.
         "Pakistan's military junta and civilian leaders should now stop this drama once and for all or else they should drive the military into the J&K and liberate it, he said.
         "Pakistan misuses Kashmiris and drives them to a corner where they have no choice except to hoist Pakistani flag and chant slogans for making J&K part of Pakistan," he added.
         He also accused the Pakistani regime of allowing the "cold blooded collective murders of Mohajirs, Balochs, and Pashtuns", adding that it was very disappointing that the Indian media ignores such "genocide".
         Some versions of the video publicised by the MQM Secretariat show Hussain singing 'Sare Jahaan Se Achcha' as a sign of support for India. However, the exact timing and location of the video remains unverified.
         Hussain had delivered a fiery speech on August 22, 2016, after which his party workers vandalised a media office in Karachi and chanted anti-Pakistan slogans.
         The MQM supremo had not only raised slogans against Pakistan but also called the country "a cancer for entire world". PTI AK
ZH
ZH
09011550
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.