ETV Bharat / international

PAK में भूकंप के झटके, 19 की मौत, 300 से ज्यादा घायल - लाहौर में भूकंप के झटके

पाकिस्तान के लाहौर समेत भारत के दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. पाक में भयानक तबाही की आशंका है. अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पीओके में अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है. जानें पूरा विवरण...

कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:25 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम लाहौर सहित भारत के दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (European-Mediterranean Seismological Centre or EMSC) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र लाहौर के 173 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. भूकंप में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हैं.

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सड़कों पर बड़ी-बड़ी दरारें दिख रही हैं. इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाक के मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है.

भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के पहाड़ों के शहर झेलम के पास 10 किलोमीटर अंदर स्थित रहा. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था.

पाक के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. भूकंप के झटके काफी तेज थे, और लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में भूकंप के झटके जोरदार तरीके से आठ से 10 सेकंड तक महसूस किए गए.

पाक की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक PoK में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. महिलाओं और बच्चों को मीरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस इलाके में एक मस्जिद के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है. टीवी चैनलों पर मीरपुर में कई गाड़ियों के पलटने और सड़कों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की वीडियो दिखाई गई है. टीवी चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि मीरपुर में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई वाहन पलट गए. कई कारें भूकंप से सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में गिर गईं.

पढ़ें: जापान में आया उष्णकटिबंधीय तूफान, 30 लोग घायल

उपायुक्त राजा कैसर ने बताया कि भूकंप के बाद मीरपुर में कई मकान ढह गए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक मस्जिद का काफी हिस्सा ढह गया, जोकि भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित है. पीओके में अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है.

पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर, स्कर्दू, कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजराल, सियालकोट, एबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, शंगला, ओकरा, नोहशेरा, अटॉक और झंग सहित कई शहरों में झटके महसूस किए गए हैं.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का झटका शाम लगभग चार बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. क्षेत्र के कुछ स्थानों पर लोग दहशत के मारे अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आये.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पीओके में भूकंप पीड़ितों के लिए 'तुरन्त राहत अभियान चलाने' के निर्देश दिये हैं. सेना की मीडिया इकाई ने ट्वीट किया कि सेना के जवानों को चिकित्सा सहायता दलों के साथ भेजा गया है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अफजल ने बताया कि ज्यादातर नुकसान मीरपुर और झेलम में हुआ है.
उन्होंने कहा, 'हम भूकंप में हुए जानमाल के नुकसान का आकलन कर रहे हैं.'

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूकंप बहुत शक्तिशाली था और लोग दहशत में इमारतों से बाहर निकल आए.
(पीटीआई इनपुट)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम लाहौर सहित भारत के दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (European-Mediterranean Seismological Centre or EMSC) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र लाहौर के 173 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. भूकंप में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हैं.

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सड़कों पर बड़ी-बड़ी दरारें दिख रही हैं. इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाक के मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है.

भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के पहाड़ों के शहर झेलम के पास 10 किलोमीटर अंदर स्थित रहा. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था.

पाक के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. भूकंप के झटके काफी तेज थे, और लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में भूकंप के झटके जोरदार तरीके से आठ से 10 सेकंड तक महसूस किए गए.

पाक की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक PoK में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. महिलाओं और बच्चों को मीरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस इलाके में एक मस्जिद के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है. टीवी चैनलों पर मीरपुर में कई गाड़ियों के पलटने और सड़कों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की वीडियो दिखाई गई है. टीवी चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि मीरपुर में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई वाहन पलट गए. कई कारें भूकंप से सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में गिर गईं.

पढ़ें: जापान में आया उष्णकटिबंधीय तूफान, 30 लोग घायल

उपायुक्त राजा कैसर ने बताया कि भूकंप के बाद मीरपुर में कई मकान ढह गए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक मस्जिद का काफी हिस्सा ढह गया, जोकि भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित है. पीओके में अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है.

पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर, स्कर्दू, कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजराल, सियालकोट, एबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, शंगला, ओकरा, नोहशेरा, अटॉक और झंग सहित कई शहरों में झटके महसूस किए गए हैं.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का झटका शाम लगभग चार बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. क्षेत्र के कुछ स्थानों पर लोग दहशत के मारे अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आये.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पीओके में भूकंप पीड़ितों के लिए 'तुरन्त राहत अभियान चलाने' के निर्देश दिये हैं. सेना की मीडिया इकाई ने ट्वीट किया कि सेना के जवानों को चिकित्सा सहायता दलों के साथ भेजा गया है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अफजल ने बताया कि ज्यादातर नुकसान मीरपुर और झेलम में हुआ है.
उन्होंने कहा, 'हम भूकंप में हुए जानमाल के नुकसान का आकलन कर रहे हैं.'

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूकंप बहुत शक्तिशाली था और लोग दहशत में इमारतों से बाहर निकल आए.
(पीटीआई इनपुट)

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.