हैदराबाद : सलमान खान के सबसे छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान की तलाक की खबरों ने लोगों को चौंका दिया था. शादी के 24 साल बाद दोनों ने बीते सप्ताह (13 मई) तलाक की अर्जी दाखिल की. आज पूरे एक हफ्ते बाद 20 मई को सीमा खान की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने तलाक की खबरों पर आशंका के बादल छांटने का काम किया है. बता दें, सीमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नाम के पीछे से 'खान' सरनेम हटा दिया है. बता दें, अभी तक दोनों की ओर से इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि दोनों कुछ समय से अलग-अलग रहे हैं. सीमा के इंस्टाग्राम हैंडल अब सीमा किरण सजदेह के नाम से दिख रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब हुई थी शादी ?
बता दें, सोहेल और किरण की मुलाकात सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के सेट पर हुई थी. सीमा उन दिनों मुंबई में पहली बार आई थीं और फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती थीं, लेकिन सोहेल और सीमा ने साल 1998 में शादी रचा ली. वहीं, साल 2000 में कथित कपल को पहली संतान हुई.
कपल के बड़े बेटे का नाम निर्वाण हैं, जो अपने ताऊ सलमान खान के साथ रूस में नजर आए थे. उस वक्त वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग सेट पर अभिनय के गुण सीख रहे थे.
वहीं, कपल को सरोगेसी के लिए जरिए दूसरी संतान योहान हुई. बीते साल परिवार ने योहान का 10वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बता दें, शुक्रवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट के बाहर सोहेल और सीमा अपनी-अपनी कार से आए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, 51 वर्षीय सोहेल खान ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने साल फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' (2002) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं, पिछली बार एक्टर बड़े भाई सलमान खान की फिल्म 'दबंग-3' (2019) में एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में देखा गया था.
सीमा ने पहले ही दे चुकी थीं हिट
बता दें, वेब शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' 2020 में सीमा ने सोहेल संग बिगड़ते रिश्तों और अलग रहने पर पहले हिंट दे दिया था. सीमा ने बताया था कि इससे उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था. गौरतलब है कि इस शो का सीजन-2 हो चुका है, लेकिन अभी तक इसकी स्ट्रीमिंग डेट सामने नहीं आई है.
ये भी पढे़ं : 'कांस' से अदिति राव हैदरी की सामने आईं तस्वीरें, ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा