ETV Bharat / entertainment

Bangla Superstar Jeet : जब डांस को लेकर बोला ये एक्टर- मैं ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन की तरह डांसर नहीं हूं भाई... - बॉलीवुड ताजा खबर

एक्टर जीत की फिल्म चंगेज रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में एक्टर ने डांस, फिल्म की स्टोरी और अन्य कई मुद्दों को लेकर अहम बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:41 PM IST

मुंबई: बांग्ला सुपरस्टार जीत अपनी फिल्म 'चंगेज' की प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी क्रम में उन्होंने अपनी सह-अभिनेत्री सुष्मिता चटर्जी के साथ 'रागाडा' पर डांस कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह एक बड़े डांसर नहीं हैं और उन्होंने डांसिंग के लिए बहुत मेहनत की है. गाने की लॉन्च के दौरान अपने प्रशंसकों से मिली प्रतिक्रिया पर अपना उत्साह दिखाते हुए जीत ने कहा कि मैं ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन सहित भारत के टॉप डांसरों की तरह एक नेचुरल डांसर नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि मुझे पूरी कोरियोग्राफी और डांस स्टेप्स सीखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इसमें दस से पंद्रह दिन का समय लग जाता है. बेशक मुझे अद्भुत कोरियोग्राफी और गायक मीका सिंह की वजह से ट्रैक पर डांस करने में मजा आया. यह पूछे जाने पर कि उनकी पत्नी पहले उनकी फिल्म देखेंगी या सलमान की, उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, किसी को प्यार करने और किसी का फैन होने में फर्क होता है. वह मुझसे प्यार करती हैं इसलिए निश्चित रूप से पहले मेरी फिल्म देखेंगी. बता दें कि जीत की फिल्म और सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान उसी दिन रिलीज हो रही है.

जीत को उनकी कुछ उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है, जिनमें 'साथी', 'नटर गुरु', 'संगी', 'बंधन', 'युद्ध', 'जोर', 'वांटेड', 'दुई पृथ्वी', 'नटर गुरु', ' बॉस : बॉर्न टू रूल', 'द रॉयल बंगाल टाइगर' आदि है. उन्होंने फिल्म और उनके लुक की यश और 'केजीएफ' से तुलना किए जाने पर कहा, मुझे कोई तुलना नजर नहीं आती, लेकिन अगर किसी को आभास हो रहा है तो यह महज एक संयोग है. अपराध की दुनिया से जुड़ी अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने फिल्म 'शोले' को भी याद किया.

उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी बहुत अलग है और 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कोलकाता में अंडरवर्ल्ड के बारे में है. इसमें माफिया की भूमिका निभाना एक अलग अनुभव है. उन्होंने कहा कि अब दक्षिण और उत्तर के बीच की रेखा धुंधली हो गई है और दर्शक अच्छी कहानियों में रुचि रखते हैं. जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित, 'चंगेज' का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है, जिन्होंने डायलॉग और पटकथा पर भी काम किया है. नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Viral Video : पार्टी में नाचते-नाचते बेकाबू हुए तेजस्वी-करण, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले- इन्हें तो कमरे में....

मुंबई: बांग्ला सुपरस्टार जीत अपनी फिल्म 'चंगेज' की प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी क्रम में उन्होंने अपनी सह-अभिनेत्री सुष्मिता चटर्जी के साथ 'रागाडा' पर डांस कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह एक बड़े डांसर नहीं हैं और उन्होंने डांसिंग के लिए बहुत मेहनत की है. गाने की लॉन्च के दौरान अपने प्रशंसकों से मिली प्रतिक्रिया पर अपना उत्साह दिखाते हुए जीत ने कहा कि मैं ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन सहित भारत के टॉप डांसरों की तरह एक नेचुरल डांसर नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि मुझे पूरी कोरियोग्राफी और डांस स्टेप्स सीखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इसमें दस से पंद्रह दिन का समय लग जाता है. बेशक मुझे अद्भुत कोरियोग्राफी और गायक मीका सिंह की वजह से ट्रैक पर डांस करने में मजा आया. यह पूछे जाने पर कि उनकी पत्नी पहले उनकी फिल्म देखेंगी या सलमान की, उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, किसी को प्यार करने और किसी का फैन होने में फर्क होता है. वह मुझसे प्यार करती हैं इसलिए निश्चित रूप से पहले मेरी फिल्म देखेंगी. बता दें कि जीत की फिल्म और सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान उसी दिन रिलीज हो रही है.

जीत को उनकी कुछ उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है, जिनमें 'साथी', 'नटर गुरु', 'संगी', 'बंधन', 'युद्ध', 'जोर', 'वांटेड', 'दुई पृथ्वी', 'नटर गुरु', ' बॉस : बॉर्न टू रूल', 'द रॉयल बंगाल टाइगर' आदि है. उन्होंने फिल्म और उनके लुक की यश और 'केजीएफ' से तुलना किए जाने पर कहा, मुझे कोई तुलना नजर नहीं आती, लेकिन अगर किसी को आभास हो रहा है तो यह महज एक संयोग है. अपराध की दुनिया से जुड़ी अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने फिल्म 'शोले' को भी याद किया.

उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी बहुत अलग है और 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कोलकाता में अंडरवर्ल्ड के बारे में है. इसमें माफिया की भूमिका निभाना एक अलग अनुभव है. उन्होंने कहा कि अब दक्षिण और उत्तर के बीच की रेखा धुंधली हो गई है और दर्शक अच्छी कहानियों में रुचि रखते हैं. जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित, 'चंगेज' का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है, जिन्होंने डायलॉग और पटकथा पर भी काम किया है. नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Viral Video : पार्टी में नाचते-नाचते बेकाबू हुए तेजस्वी-करण, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले- इन्हें तो कमरे में....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.