ETV Bharat / elections

भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर लगाई आरोपों की झड़ी...कहा- प्रदेश में लागू है अघोषित आर्थिक आपातकाल - राजेंद्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी. राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में अघोषित आर्थिक आपातकाल लग गया है.

चूरू में राजेंद्र राठौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 7:18 PM IST

चूरू. राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई आरोप लगाए. चूरू से भाजपा विधायक राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश की जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि अघोषित आर्थिक आपातकाल लग गया है.

हमलावर होते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि साल 2009 के बाद पहली बार सरकारी कर्मचारियों के बिल ट्रेजरी में रोके गए है. सरकारी विभागों में पानी और बिजली के बिल भुगतान करने के लिए भी पैसा नहीं है. उनको इन बिलों की पेलेंटी की चिंता है. किसानों को ऋण नहीं दिया जा रहा. ऋण माफी के नाम पर कागज का टुकड़े दे दिए. उससे दोबारा लोन नहीं दिया.

चूरू में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राठौड़ के एक के बाद एक गहलोत सरकार पर आरोप
राठौड़ ने बताया कि चूरू में तापमान 40 डिग्री पार हो गया है, लेकिन पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है. पहली बार पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों का पेमेंट रोक लिया गया है. इसी कारण विकास कार्य अटक गए है. गहलोत सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के नाम पर पुलिस से पाबंद करवा रही है. गेहूं और चने की आवक मंडियों में शुरू हो गई है लेकिन सरकार की ओर से एक भी दाना अभी तक खरीदा नहीं गया है.

प्रदेश के विकास के काम अटके
राठौड़ ने बताया कि चूरू शहर में वसुंधरा राजे सरकार ने जो विकास कार्य शुरू करवाए थे. वो अब बाकी पैसा जारी नहीं करने के कारण अटक गए है. पूरे राजस्थान में कहीं भी विकास के कामों के लिए पैसा रिलीज नहीं किया जा रहा है. यहीं वजह की विकास के काम अटक गए है. राज्य में आर्थिक आपात की स्थिति हो गई है. किसान सम्मान निधि का पैसा भी यह सरकार नहीं दिला पा रही है. कानून व्यवस्था भी ठप्प हो गई है. चूरू सहित पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है. पुलिस तक पर हमले हो रहे है.

भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दें पर चुनाव लड़ रही
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दें पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस राष्ट्रद्रोह बढ़ाने और ऐसा करने वालों का मनोबाल बढ़ाने के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.

चूरू. राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई आरोप लगाए. चूरू से भाजपा विधायक राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश की जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि अघोषित आर्थिक आपातकाल लग गया है.

हमलावर होते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि साल 2009 के बाद पहली बार सरकारी कर्मचारियों के बिल ट्रेजरी में रोके गए है. सरकारी विभागों में पानी और बिजली के बिल भुगतान करने के लिए भी पैसा नहीं है. उनको इन बिलों की पेलेंटी की चिंता है. किसानों को ऋण नहीं दिया जा रहा. ऋण माफी के नाम पर कागज का टुकड़े दे दिए. उससे दोबारा लोन नहीं दिया.

चूरू में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राठौड़ के एक के बाद एक गहलोत सरकार पर आरोप
राठौड़ ने बताया कि चूरू में तापमान 40 डिग्री पार हो गया है, लेकिन पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है. पहली बार पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों का पेमेंट रोक लिया गया है. इसी कारण विकास कार्य अटक गए है. गहलोत सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के नाम पर पुलिस से पाबंद करवा रही है. गेहूं और चने की आवक मंडियों में शुरू हो गई है लेकिन सरकार की ओर से एक भी दाना अभी तक खरीदा नहीं गया है.

प्रदेश के विकास के काम अटके
राठौड़ ने बताया कि चूरू शहर में वसुंधरा राजे सरकार ने जो विकास कार्य शुरू करवाए थे. वो अब बाकी पैसा जारी नहीं करने के कारण अटक गए है. पूरे राजस्थान में कहीं भी विकास के कामों के लिए पैसा रिलीज नहीं किया जा रहा है. यहीं वजह की विकास के काम अटक गए है. राज्य में आर्थिक आपात की स्थिति हो गई है. किसान सम्मान निधि का पैसा भी यह सरकार नहीं दिला पा रही है. कानून व्यवस्था भी ठप्प हो गई है. चूरू सहित पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है. पुलिस तक पर हमले हो रहे है.

भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दें पर चुनाव लड़ रही
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दें पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस राष्ट्रद्रोह बढ़ाने और ऐसा करने वालों का मनोबाल बढ़ाने के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.

Intro:चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश की जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि अघोषित आर्थिक आपातकाल लग गया है। 2009 के बाद पहली बार सरकारी कर्मचारियों के बिल ट्रेजरी में रोके गए है। सरकारी विभागों में पानी और बिजली के बिल भुगतान करने के लिए भी पैसा नही है। उनको इन बिलों की पेलेंटी की चिंता है।किसानों को ऋण नहीं दिया जा रहा। ऋण माफी के नाम पर कागज का टुकड़ा दे दिया उसे दुबारा लोन नहीं दिया।


Body:राठौड़ ने कहा बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दें पर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस राष्ट्रद्रोह बढ़ाने और ऐसा करने वालों का मनोबाल बढ़ाने के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। चूरू में तापमान 40 डिग्री पार हो गया है लेकिन पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है। पहली बार पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों का पेमेंट रोक लिया गया है। इसी कारण विकास कार्य अटक गए है। गहलोत सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के नाम पर पुलिस से पाबंद करवा रही है। गेहूं और चने की आवक मंडियों में शुरू हो गई है लेकिन सरकार की और से एक भी दाना अभी तक ख़रीदा नही गया है।


Conclusion:चूरू शहर में वसुंधरा राजे सरकार ने जो विकास कार्य शुरू करवाए थे वो अब बाकी पैसा जारी नही करने के कारण अटक गए है। पूरे राजस्थान में कही भी विकास के कामों के लिए पैसा रिलीज नही किया जा रहा है। यही वजह की विकास के काम अटक गए है। राज्य में आर्थिक आपात की स्थिति हो गई है । किसान सम्मान निधि का पैसा भी यह सरकार नहीं दिला पा रही है। कानून व्यवस्था भी ठप्प हो गई है। चूरू सहित पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है। पुलिस पर हमले हो रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.