उदयपुर. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार बुधवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने जिला परिषद सभागार में अनुसूचित जाति कल्याण के लिए कार्य कर रहे विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एवं समाज सेवकों की जनसुनवाई की. साथ ही उनकी समस्याएं सुनी. इसके बाद उन्होंने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करके अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा (Arun Haldar held a meeting with the officials) की.
इस दौरान आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी अधिकारी एससी समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करें एवं उसके लिए लागू योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन करें. इस दौरान जनसुनवाई में विभिन्न जिलों से आए संगठनों से वार्ता कर समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्हें जनजाति क्षेत्र आरक्षण विसंगति, छात्रवृत्ति, एससी वर्ग के लिए सुविधाओं आदि समस्याओं से अवगत कराया गया. अरुण हालदार ने संगठनों को बताया कि आगामी 24 और 25 को एससी आयोग की फुल कमीशन बैठक होगी. जिसमें इन सभी समस्याओं पर चर्चा करके निष्कर्ष निकालने का प्रयास करेंगे. बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत पीड़ित को समय से न्याय दिलाने एवं आपराधिक पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.