उदयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जिले में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित होंगे. उदयपुर में प्रभात फेरी, जीवन दर्शन और तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
इसी सिलसिले में शनिवार को विज्ञान समिति में समिति के जिला संयोजक पकंज शर्मा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. आपको बता दें कि राज्य सरकार गांधीजी के 150 वीं जन्म महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय कर चुकी है. साथ ही जिला स्तर पर कलेक्टर के सहयोग के लिए संयोजकों को मनोनीत करते हुए विशाल कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही है।
ज्ञात रहे कि प्रदेश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाने के लिए सरकार ने गांधी जीवन दर्शन समिति का गठन किया है. इसकी अध्यक्षता जहां जिला कलेक्टर करेंगे, वहीं कांग्रेसी पदाधिकारियों को इसका संयोजक और सह संयोजक मनोनीत किया गया है.
इन्हीं पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर उदयपुर में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को अब जनता के सामने रखने की तैयारी की गई है.