उदयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए देश दुनिया में कई प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन राजस्थान के उदयपुर में कोरोना वायरस से बचने के लिए अब महिलाओं द्वारा एक अनूठा प्रयास किया गया है. उदयपुर की रहने वाली महिलाओं ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए एक गीत बनाया है. इस गीत में कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए गए हैं.
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब राजस्थान की भाषा में कोरोना वायरस को भगाने के लिए किसी गीत को बनाया गया है. आम महिलाओं ने राजस्थानी वेशभूषा में तैयार होकर इस गीत का गायन किया है. वहीं इस वीडियो में यह सभी महिलाएं एक दूसरे को भी इस वायरस के संक्रमण से बचाने की अपील करती नजर आ रही है.
पढ़ें: कोरोना का कहरः जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट
कोरोना वायरस के कहर के बीच उदयपुर में महिलाओं ने मेवाडी अंदाज में गीत गाया. बता दें कि शहर के अंबामाता इलाके में महिलाओं ने गीत गाया और सभी से अपील की, कि कोरोना से बचाव ही उपचार है. यही नहीं महिलाओं ने अपने गीत में इस रोग से बचाव, लक्षण और ऐतिहातन कदमों की भी जानकारी दी.