उदयपुर. जिले के लसाडिया में शुक्रवार को एक अनोखा विदाई समारोह रखा गया. इस विदाई समारोह में 2 शिक्षकों को घोड़ी पर बैठाकर बारात की तरह विदा किया गया. शिक्षकों की बारात पूरे गांव में घूमी और इस बारात में शिक्षकों के सम्मान के लिए छात्रों और अन्य शिक्षकों के साथ ग्रामीणों ने जमकर डांस किया.
वैसे तो आपने कई विदाई कार्यक्रम देखे होंगे. लेकिन उदयपुर जिले के लसाडिया उपखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत भैरू दान चारण और युधिष्ठिर गोदारा का विदाई समारोह पूरे उदयपुर में चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि छात्रों ने शिक्षकों को डीजे की धुन पर घोड़ी पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाकर विदाई दी. शिक्षकों के इस अनूठे विदाई कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक और छात्र जमकर नाचे. इस विदाई समारोह की टोली पूरे गांव में घुमी. यह बिंदौली जहां से भी गुजरी, वहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी से शिक्षकों का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: उदयपुर में दुनिया की सबसे बड़ी भिंडी देखने वाले भी हो गए चकित
आपको बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान में शिक्षकों के डांस के कई वीडियो सामने आए हैं. लेकिन इस अनोखे वीडियो में शिक्षकों के सम्मान में पूरा गांव नाचता दिखाई दे रहा है. इस तरह की अनूठी विदाई का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उदयपुर संभाग में यह पहला ऐसा मामला है जो शिक्षकों की विदाई पर उन्हें घोड़ी पर बिठाकर विदा किया गया हो.
इतना ही नहीं बल्कि शिक्षकों के सम्मान में पूरे गांव में बिंदोली निकाली गई. साथ ही अन्य शिक्षकों के साथ छात्रों और ग्रामीणों ने जमकर डांस कर अपने शिक्षक को विदाई दी.