उदयपुर. जिले में एक युवक के साथ पुलिस कर्मियों के मारपीट का मामला (youth accused the police of assault) सामने आया है. शहर के गारियावास इलाके के रहने वाले युवक पुष्कर ने पुलिस पर मारपीट और थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. उदयपुर में 2 दिन पूर्व गारियावास इलाके में पुष्कर की कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश से शराब के नशे में कहासुनी हो गई. पुष्कर ने शराब के नशे में कॉन्स्टेबल को अपशब्द कह दिए. इसके बाद युवक एक परिचित के घर में घुस गया. इस पर कुछ देर में सूरजपोल थाना पुलिस का जाप्ता वहां पहुंचा और युवक को उस घर से निकालकर पीटा. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे हिरणमगरी थाने ले गए और वहां भीे जमकर पिटाई की. पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है.
युवक पुष्कर ने शराब के नशे में पड़ोस में रहने वाले एक कॉन्स्टेबल को अपशब्द कह दिए. इससे कॉन्स्टेबल नाराज हो गया और युवक को पीटने लगा. इस पर युवक एक परिचित के घर में घुस गया. कुछ देर में पुलिस का जाप्ता पहुंचा और युवक को उस घर से उठा लिया. पुलिस कर्मी उसे हिरणमगरी थाने ले गए और वहां भी बेरहमी से पीटा. धारा 151 के तहत युवक को पाबंद भी करवा दिया. पुष्कर ने बताया कि पुलिस की पिटाई की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई. उसकी गर्दन में काफी चोट आई है. वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा है. पीड़ित पुष्कर ने बताया कि वह शराब के नशे में कॉलोनी में ही खड़ा था. इस बीच सूरजपोल थाने के कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने उसे वहां से जाने के लिए कहा जिसे लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी और गाली गलोच हो गई.
पढ़ें. Dholpur Crime News: गांव से ट्यूशन पढ़ने आ रही छात्रा पर कट्टे से हमला, हवाई फायर कर फैलाई दहशत
इस पर युवक भागकर अपने परिचित के घर चला गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी उसे ढूंढते हुए पहुंचे और युवक को घऱ से घसीटकर पीटा. युवक ने आरोप लगाया कि पिटाई के बाद पुलिस ने हिरणमगरी थाने ले जाकर उसपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया. उसके शरीर पर काफी चोट भी आई. इस पूरे मामले को लेकर युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है. इस पूरे मामले को लेकर सूरजपोल थाने के कांस्टेबल ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सूरजपुर थाने के कांस्टेबल राकेश, हिरणमगरी थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र और कांस्टेबल जगदीश मीणा को लाइन हाजिर किया गया है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच फिलहाल जारी है.