उदयपुर. उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले रियाज अत्तारी की फोटो जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के साथ सामने (Teacher photo viral with Kanhaiyalal killer Riyaz) आई है. इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोपी के साथ एक शिक्षक की फोटो होने से ग्रामीणों में रोष फैल गया है. ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की. इसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को जिला मुख्यालय में लगाया है.
कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में पुलिस गहनता से जांच करने के साथ ही घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. कई संदिग्धों को भी उठाया गया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले रियाज और गौस मोहम्मद को पुसिस ने दबोच भी लिया. ऐसे में एनआईए की टीम आरोपियों से जुड़े हर शख्स से पूछताछ कर रही है. कुछ दिन पहले गुलाब चंद कटारिया की फोटो आरोपी रियाज अत्तारी के साथ वायरल होने से उनपर भी सवाल उठने लगे थे. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है.
जिले के कुराबड ब्लॉक के रुणेजा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक एहतशाम अहमद की रियाज अत्तारी के साथ खिंचवाई फोटो वायरल हो गई है. ऐसे में अब शिक्षक को रियाज संग फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया है. यह फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक का बहिष्कार कर दिया है. इस पर शिक्षा विभाग ने शिक्षक एहतशाम को स्कूल से हटाकर जिला मुख्यालय लगाया है.
देवेंद्र कुमार कुरावर ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुराबड ब्लॉक के रुणेजा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें ग्रामीणों की ओर से विद्यालय नहीं आने की धमकी दी गई है. इसे लेकर शिक्षक ने सुरक्षा की मांग की है जिसके बाद उसे जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने भी शिकायत प्रिंसिपल को दी है. ग्रामीणों का कहना था कि कन्हैयालाल के हत्यारों के साथ अध्यापक की फोटो वायरल हुई है. ऐसे में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.