उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार दोपहर तक 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 545 हो गई है. उदयपुर के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, प्रशासन ने उन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.
मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों और परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए गए हैं. उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 20 दिनों से लगातार बढ़ती जा रही है. 20 दिन पहले उदयपुर में सिर्फ 23 कोरोना संक्रमित मरीज थे, अब यह संख्या बढ़कर 545 पर पहुंच गई है.
पढ़ें- बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, 2 नए कोरोना संक्रमित आए सामने
बता दें कि प्रदेश में रविवार को सुबह 76 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में अब 8,693 कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है. वहीं बीते 12 घंटों में एक मरीज की मौत भी हुई है. जिसके बाद प्रदेश में अभी तक 194 लोगों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. 5,099 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अभी तक प्रदेश में 2,727 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 2,458 प्रवासी शामिल हैं.