उदयपुर. लेक सिटी में लगातार Covid-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से अब संक्रमित मरीजों की संख्या में जहां कमी आ रही है तो वहीं दूसरी और मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार भी आ रहा है.
उदयपुर में 90% से अधिक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर एक बार फिर अपने घर लौट चुके हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर में कुल 588 कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज थे, जिनमें से 535 मरीज अब तक स्वस्थ हो गए हैं. इसके साथ ही 506 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
पढें- न ठंडा पानी, न टेंट की व्यवस्था...प्रचंड गर्मी में 'मनरेगा' श्रमिकों ने कुछ यूं किया दर्द बयां
ऐसे में अब उदयपुर में सिर्फ 49 एक्टिव केस ही बचे हैं. वहीं इस दौरान दिनेश खराड़ी ने शहरवासियों से संयमित और सुरक्षित रहने की भी अपील की और कहा कि कोरोना से बचाव ही उपचार है. लोग संक्रमण से पूरी तरह खुद को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें.
इस दौरान उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि उदयपुर संक्रमित मरीजों के मामले प्रदेश के टॉप 3 शहरों में आ गया था. वहीं अब मरीजों की रिकवरी के मामले में भी उदयपुर प्रदेश के टॉप 3 शहरों में शामिल हो गया है.