उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां नदी किनारे खेल रहे दो बच्चों की डूबने से (Death of two Cousin Brothers) मौत हो गई. थाना क्षेत्र के कठार नदी के पास दो चचेरे भाई खेल रहे थे. इस दौरान पांव फिसलने से एक नदी में अचानक गिर गया.
अपने भाई को नदी में गिरता देख दूसरा भाई भी बचाने के लिए कूदा, लेकिन पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. दोनों बच्चों के शव मंगलवार को नदी किनारे मिले हैं. मृतक बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. आनन-फानन में परिवार के लोग बच्चों के शव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक हादसे ने हंसते खेलते परिवार की खुशियों को छीन लिया.
पढ़ें : दोस्त से मिलने चित्तौड़गढ़ आए थे तीन मित्र, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 की मौत
परिवार में इस घटना के बाद से ही मातम पसरा हुआ है. उदयपुर में पिछले सप्ताह से लगातार (Rain in Udaipur) झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण नदी नालों में भी जमकर पानी की आवक जारी है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 117 एमएम बरसात जयसमंद में हुई है. अच्छी बारिश के कारण फतेहसागर, पिछोला, उदय सागर, सुखेर का नाका, गोवर्धन सागर बांध भी छलक चुका है.