उदयपुर. जिले के तीन युवक पिछले लंबे समय से गुजरात में फंसे थे. जिन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इन युवकों की समस्या को उजागर कर प्रशासन को इस ओर ध्यान दिलाया. जिसके बाद तीनों युवकों को सकुशल घर लाया गया. वहीं तीनों ने ईटीवी का आभार व्यक्त किया.
कोरोना वायरस संक्रमण काल में ईटीवी भारत आम लोगों की मदद करने में जुटा है. ईटीवी भारत लगातार सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए आम जनता के हित में लगातार खबरें प्रसारित कर रहा है. उसी का असर है कि आम जनता अब ईटीवी को अपना असली मददगार बता रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है झीलों की नगरी उदयपुर में, जहां के युवक पिछले 1 महीने से लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे थे. इन युवकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर शासन प्रशासन के आला अधिकारियों तक सभी से गुहार लगाई लेकिन किसी ने इनकी मदद नहीं की.
यह भी पढ़ें. गुजरात में फंसे उदयपुर के युवकों को अब घर वापसी का इंतजार, वीडियो जारी कर शासन-प्रशासन से लगाई गुहार
जिसके बाद परेशान होकर इन्होंने अपनी परेशानी ईटीवी भारत के साथ साझा की और प्रशासन को इनकी समस्या से अवगत करवाया. प्रशासन हरकत में आया और 24 घंटों में ही इन युवकों को मदद मिल गई. ये युवक लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अपने घर लौट आए. ऐसे में इन युवकों ने ईटीवी भारत का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि ईटीवी भारत की खबर के चलते ही हमें घर आने का मौका मिल सका है.
बता दें कि यह मामला उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र का है, जहां से 3 युवक हिमालय जेठी, देवेंद्र जेठी और योगेश जेठी लॉकडाउन से पहले गुजरात माताजी दर्शन के लिए गए थे. इसी दौरान लॉकडाउन हो गया और ये 1 महीने से गुजरात में ही फंसे थे. गुजरात जिला प्रशासन ने इन्हें राजस्थान की रतनपुर बॉर्डर तक तो छोड़ दिया लेकिन इन्हें राजस्थान लाने के लिए कोई आगे नहीं आया.