उदयपुर. आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बड़ी मात्रा में नकली शराब भी जब्त की है.
बता दें कि उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर 9 और 14 में अवैध शराब बनाने की दो फैक्ट्रियां काफी लंबे समय से संचालित हो रही थीं, जिसकी आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली. उसके बाद विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अवैध फैक्ट्री पर धावा बोल कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान लगभग 140 लीटर स्प्रिट और 1200 बोतल नकली शराब समेत शराब कंपनियों के रैपर और टैग भी आबकारी विभाग को मिले हैं. जिन्हें लगाकर नकली शराब को असली बताकर बेचा जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः सिरोही: पिकअप से पकड़ी गई 4.50 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग की टीम ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. साथ ही शराब को लाने ले जाने वाले वाहनों को भी जब्त किया है. आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उदयपुर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्रियां चल रही हैं. इस पर विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया.