उदयपुर. जिले के फलासिया थानां के अंन्तर्गत नेशनल हाईवे 58ई पर खेराड गांव में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं दो अन्य युवक गंभीर घायल हो गए. दोनों घायलों को झाड़ोल अस्पताल से उदयपुर रेफर कर दिया.
वहीं युवक के शव को पुलिस ने झाड़ोल मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. गांव के बस स्टेशन के पास ही कुछ दूरी पर सामने से पानरवा से आ रहे बाइक सवार दो युवकों की रमेश की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार तीनो युवक उछाल कर दूर जा गिरे. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और 108 पर फोन किया.
पढ़ेंः जयपुर पहुंचे Corona संदिग्ध पति-पत्नी, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भेजा गया SMS और RUHS
कुछ समय बाद पहुंची एम्बुलेंस ने तीनों घायल युवकों को झाड़ोल रेफरल सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने रमेश को मृत घोषित कर दिया. अन्य दोनों युवकों का उपचार प्रारम्भ है लेकिन दोनो गंभीर हालत होने के चलते दोनों को उदयपुर रैफर कर दिया गया. सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. वहां मामले की जानकारी लेने के बाद मृत युवक का शव झाड़ोल मुर्दाघर में रखवा दिया जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
छबड़ा (बारां). छबड़ा उपखण्ड क्षेत्र के कुंभराज सड़क मार्ग पर आज देर शाम दो बाइको की आमने सामने जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. बाइक सवार 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक को गम्भीर घायल अवस्था मे बारां कोटा रेफर कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार देर शाम कुंभराज सड़क मार्ग झरखेड़ी के समीप आमने सामने दो बाइको की जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से तुर्किपडा निवासी 45 वर्षीय प्रेमनारायण मीणा की मौत हो गई और दुसरे बाइक सवार रामनरेश को गम्भीर घायल अवस्था मे कोटा रेफर किया गया है. मोके पर पहुचे ए एस आई सम्पत राज ने बताया कि घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक तो बुरी तरह टूटकर बिखर गई.
पढ़ेंः उदयपुर: Corona virus से बचने के लिए भगवान को पहनाया मास्क
प्रेमनारायण को गम्भीर घायल अवस्था मे पहले तो बारां रैफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.
एनिकट में नहाने गए अधेड़ की डूबने से मौत
नैनवा (बूंदी). जिले के नैनवां उपखंड के जगमुंदा गांव मे एनिकट मे नहाने गये अधेड़ की पानी मे डुबने से मोत हो गई. सुचना पर पहुंचे परिजनों ओर देई पुलिस ने अधेड़ को एनिकट से निकाल कर देई अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अधेड़ को मृत घोषित कर दिया. जिस पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार अधेड़ एनिकट मे नहाने के लिए गया था वहीं पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया. जिस पर एनिकट के पास खड़ें छोटे बच्चे ने आसपास के लोगों को सुचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और अधेड़ परिवार के लोगों को सूचना दि. जिस पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और अधेड़ की एनिकट मे तलाश शुरू कर दी. करीब आधे घंटे की तलाश के बाद एनिकट मे गहराई मे से अधेड़ को निकाल कर देई अस्पताल लाया गया.
पढ़ेंः Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन
जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को मोर्चरी मे रखवा दिया. देई थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जाच शुरू कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.