उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का मान ही नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को भी यहां 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिन्हें चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 598 पर पहुंच गई है.
रिकवरी रेट में भी हो रहा है इजाफा...
उदयपुर में जैसे-जैसे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे ही संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है. यहां अब तक 559 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 526 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. उदयपुर में अब सिर्फ कोरोना वायरस से संक्रमित 35 मरीज ही बचे हैं. ऐसे में उदयपुर की रिकवरी रेट बढ़ कर 93.47 प्रतिशत हो गया है.
पढ़ेंः सिरोही के एक ही गांव में मिले Corona के 22 मरीज, 34 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 200 के पार
बता दें कि, उदयपुर पूर्व में जहां प्रदेश में संक्रमित मरीजों के मामले में टॉप 3 शहरों में आ गया था, वहीं अब मरीजों की रिकवरी के मामले में भी उदयपुर टॉप 3 शहरों में शामिल हो चुका है. इसके पीछे प्रशासन और चिकित्सा विभाग की महमत है, जो दिन रात सजग और सतर्क रहकर काम कर रहा है. चिकित्सा विभाग लगातार लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बता रहा है और घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहा है. वहीं, प्रशासन भी लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहा है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने और नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहा है.